Ticker

6/recent/ticker-posts

डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट 4.0 अभियान के अंतर्गत एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन

डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट 4.0 अभियान के अंतर्गत एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन

अजमेर  (अजमेर मुस्कान)।
मंडल कार्यालय में वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी रघुवीर सिंह चारण के कक्ष में मंगलवार को डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट 4.0 अभियान के अंतर्गत एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया जिसमें रेलवे पेंशनर्स को पेंशन के संबंध में अधिक से अधिक सुविधाओं का लाभ देने तथा नवंबर माह में प्रस्तुत किए जाने वाले जीवन प्रमाण पत्र को डिजिटल माध्यम से शत प्रतिशत लागू करने हेतु विचार विमर्श कर योजना के क्रियान्वयन के संबंध में चर्चा की गई। इस संबंध में आवश्यक सुझाव व समस्याओं के संबंध में भी चर्चा की गई। बैठक में सुझाव के अंतर्गत निर्णय लिया गया कि अजमेर के सभी बैंकों में दो-दो रेलवे कार्मिकों को डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने हेतु रेलवे पेंशनर्स की सुविधा के लिए नामित किया जाएगा। बैठक में  पेंशनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री अनिल सिंघल, सचिव श्री दिनेश गोयल और एनडब्लूआरईयू के अध्यक्ष राजीव शर्मा, यूपीआरएमएस के अध्यक्ष श्री जुबेर अहमद, मंडल सचिव श्री एसआई जैकब, ओबीसी संगठन के सचिव श्री बाबूलाल यादव सहित अन्य रेल अधिकारी कर्मचारी व पेंशनर्स उपस्थित थे|

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ