Ticker

6/recent/ticker-posts

विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम : जिला निर्वाचन अधिकारी ने की प्रगति की समीक्षा

विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम : जिला निर्वाचन अधिकारी ने की प्रगति की समीक्षा

विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम : जिला निर्वाचन अधिकारी ने की प्रगति की समीक्षा

राज्य औसत के अनुरूप प्रदर्शन बढ़ाने के दिए निर्देश

अजमेर (अजमेर मुस्कान)। मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी लोकबंधु की अध्यक्षता में बुधवार को आयोजित बैठक में 2002 मतदाता सूची के अनुरूप मैपिंग, परिगणना प्रपत्र संग्रहण एवं डिजिटाइजेशन की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने ईआरओ उत्तर एवं दक्षिण, एईआरओ एवं पर्यवेक्षकों को निर्देशित किया कि परिगणना प्रपत्रों के संग्रहण एवं डिजिटाइजेशन में राज्य औसत से बेहतर प्रदर्शन सुनिश्चित किया जाए और निर्धारित समयावधि में लक्ष्यों की पूर्ति के लिए योजनाबद्ध कार्य किया जाए। उन्होंने कहा कि टीम भावना से कार्य कर प्रगति बढ़ाई जाए तथा अजमेर उत्तर एवं दक्षिण में विशेष रूप से प्रगति सुधार के प्रयास तेज किए जाएँ।

उन्होंने कहा कि बीएलओ के साथ नियुक्त किए गए वॉलंटियर्स फॉर्म संग्रहण एवं डिजिटाइजेशन में सक्रिय भूमिका निभाएँ। डिजिटाइजेशन के समतुल्य मैपिंग सुनिश्चित की जाए तथा जिन क्षेत्रों में मैपिंग कम है वहाँ विशेष अभियान चलाकर राज्य औसत एवं जिले के औसत के अनुरूप प्रगति प्राप्त की जाए।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देश दिए कि सभी  ईआरओ एवं एईआरओ राज्य एवं जिले के औसत से तुलना कर वांछित प्रगति सुनिश्चित करें। स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं बीएलए को प्रक्रिया में सक्रिय सहभागिता के लिए जोड़ा जाए। इससे परिगणना प्रपत्र संग्रहण एवं सत्यापन कार्य में तेजी लाई जा सकेगी।

उन्होंने मृत एवं अनुपस्थित मतदाताओं के दस्तावेज, वीडियो एवं नोटिस से संबंधित कार्यवाही समय पर पूर्ण करने तथा फील्ड टीम को निर्देशित किया कि मैपिंग के दौरान एपिक नंबर उपलब्ध नहीं होने पर नाम एवं अन्य विकल्पों के आधार पर मिलान कर मैपिंग सुनिश्चित करें।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि शहरी क्षेत्रों में परिगणना प्रपत्रों के डिजिटाइजेशन की गति बढ़ाई जाए तथा मृत एवं स्थाई रूप से स्थानांतरित मतदाताओं के प्रमाण दस्तावेज तुरंत तैयार किए जाएँ। उन्होंने पर्यवेक्षक को बीएलओ के कार्य में प्रगति नहीं आने पर टीम समन्वय से कार्य की गति बढ़ाने के निर्देश दिए ।

उन्होंने मतदाताओं को जागरूक करने के निर्देश दिए कि मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए प्रपत्र भरना अनिवार्य है। कम प्रगति वाले क्षेत्रों में अतिरिक्त मानव संसाधन तैनात किए जाएँ तथा स्थानीय पार्षद, बीएलए-1 एवं बीएलए-2 को साथ लेकर फॉर्म भरवाने एवं संग्रहण कार्य किया जाए।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि प्रत्येक बीएलओ एवं क्षेत्र विशेष के अनुसार अलग कार्ययोजना बनाई जाए। इससे स्थानीय परिस्थितियों एवं कार्मिकों की कार्यशैली के अनुसार कार्य शीघ्रता से पूर्ण किया जा सकेगा । सभी ईआरओ, एईआरओ एवं सुपरवाइजर निर्धारित समयावधि में परिगणना प्रपत्र संग्रहण एवं डिजिटाइजेशन कार्य पूर्ण करना सुनिश्चित करें।

इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त देशल दान, उप जिला निर्वाचन अधिकारी ज्योति ककवानी, ईआरओ साउथ गरिमा नरूला, ईआरओ नॉर्थ नरेंद्र कुमार मीणा सहित एईआरओ, पर्यवेक्षक एवं बीएलओ उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ