अजमेर (अजमेर मुस्कान)। 1 से 30 नवंबर तक राष्ट्रव्यापी डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट कैंपेन के तहत उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रधान वित्त सलाहकार व् प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी, उ.प.रे. जयपुर के मार्गदर्शन में एवम वरिष्ठ कार्मिक अधिकारी रघुवीर सिंह चारण व वरिष्ठ मंडल वित् प्रबंधक अशोक कुमार मीणा के निर्देशन में पेंशनर के लिए 4 नवंबर को मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के परिसर में डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र कैंप का आयोजन किया गया । इसके आयोजन में बैंक ऑफ़ बड़ोदा के मैनेजर सहित बैंक के कर्मचारी भी प्रतिनिधि के रूप उपस्थित थे l बैंक कर्मचारी व् मंडल के लेखा विभाग व् कार्मिक विभाग के कर्मचारिओं ने रेलवे के पेंशनर्स जो किसी भी बैंक से पेंशन प्राप्त कर रहे हो उनको डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र फेस ऑथेंटिकेशन तकनीक चेहरे की पहचान के माध्यम से मोबाइल एप (जीवन प्रमाण,आधार फेस आरडी ) द्वारा बनाने के लिए जागरूक/प्रशिक्षित किया गया व डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र बनाये गये | इस कैंप में 94 पेंशनर /परिवार पेंशनर के डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र बनाये गयेl इसके सफल आयोजन में कार्मिक विभाग से मुख्य कार्यालय अधीक्षक हेमेन्द्र गौतम व लेखा विभाग से सीनियर एसओ महेशचंद गौड़, सीनियर अकाउंटेंट राहुल कुमावत व सतीश का कैंप में विशेष योगदान रहा।

0 टिप्पणियाँ