Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर : ऊंची होगी केसरबाग व ब्रह्मपुरी पुलिया, गहरा होगा नाला

अजमेर : ऊंची होगी केसरबाग व ब्रह्मपुरी पुलिया, गहरा होगा नाला

अजमेर : ऊंची होगी केसरबाग व ब्रह्मपुरी पुलिया, गहरा होगा नाला

विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने दिए निर्देश

अजमेर (अजमेर मुस्कान)। अजमेर शहर की विकास योजनाओं को आकार देने के लिए विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने सर्किट हाऊस में विभिन्न योजनाओं के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। इसमें एडीए, नगर निगम एवं अन्य विभागों की कई योजनाओं पर प्रक्रिया को गति देने के निर्देश दिए गए। 

विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने सर्किट हाऊस में प्रशासन के अधिकारियों के साथ विभिन्न योजनाओं पर चर्चा की। बैठक में कई योजनाओं को गति देने और उच्च स्तर पर चर्चा कर कार्यवाही करने की सहमति बनी। जल्द ही यह कार्य धरातल पर दिखाई देंगे। 

विधानसभा अध्यक्ष देवनानी ने जिला प्रशासन को निर्देश दिए कि आनासागर एवं वरूण सागर में मिट्टी निकालने के लिए प्रस्ताव तैयार कर सिंचाई विभाग को भेजें। देवनानी ने कहा कि महावीर सर्किल से आगरा गेट तक सड़क चौड़ी करने के लिए बीएसएनएल एवं डाक विभाग से समन्वय कर उच्च स्तर पर कार्यवाही की जाए। इसी तरह बोराज तालाब की दीवार निर्माण पर जल्द कार्यवाही की जाए। 

देवनानी ने कहा कि वरूण सागर व चौरसियावास तालाब का सौन्दर्यीकरण, वरूण सागर पर भगवान झूलेलाल की मूर्ति, झील जीर्णोद्धार एवं अन्य विकास कार्य, शास्त्री नगर रोड़ का चौडाईकरण, अजमेर शहर की ड्रेनेज सुधार पर काम हो। इसी तरह केसरबाग व ब्रह्मपुरी पुलिया ऊंची करने तथा ब्रह्मपुरी क्षेत्र में नाले की गहराई बढ़ाने संबंधी कार्य भी होंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ