सिन्धी डि॒णन जो महत्व गोष्ठी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम 6 दिसम्बर को
अजमेर (अजमेर मुस्कान)। राष्ट्रीय सिन्धी भाषा विकास परिषद, नई दिल्ली एवम् सिंधु साहित्य ऐं कल्चरल सोसाइटी, अजमेर के संयुक्त तत्वावधान में सिन्धी डि॒णन जो महत्व कार्यक्रम 6 दिसम्बर को सुबह 11 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक भगवान गंज रोड स्थित संत कंवरराम स्कूल के सभागार में आयोजित किया जाएगा।
सांस्कृतिक सचिव दयाल प्रियानी ने बताया कि इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष एवं पूर्व शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी रहेंगे और कार्यक्रम की अध्यक्षता से. नि. आर ए एस अधिकारी सुरेश सिंधी करेंगे। संस्था सचिव लक्ष्मण चैनानी ने बताया कि गोष्ठी के मुख्य वक्ता डॉ. कमला गोकलानी एवं सरस्वती मूरजानी होंगे।
इस कार्यक्रम में स्कूल विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा एवं सिन्धी त्योहारों के महत्व से संबंधित लघु नाटिका अध्यक्ष सुन्दर मटाई के निर्देशन में प्रस्तुत की जाएगी।
कार्यक्रम संयोजिका श्वेता शर्मा ने जानकारी दी कि वर्तमान पीढ़ी को अपनी संस्कृति से जुड़े त्योहारों और उत्सवों के बारे में जानकारी देकर हिन्दू संस्कृति को एक विरासत के रूप में आगे बढ़ाना ही इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है।
अजमेर शहर सिन्धी समाज के सभी गणमान्य सम्माननीय सदस्यों से अनुरोध है कि इस कार्यक्रम में शामिल होकर कार्यक्रम के सफल आयोजन के भागीदार बने।

0 टिप्पणियाँ