Ticker

6/recent/ticker-posts

हर्षोल्लास एवं आनंद से मनाया कृष्ण जन्मोत्सव

हर्षोल्लास एवं आनंद से मनाया कृष्ण जन्मोत्सव

हर्षोल्लास एवं आनंद से मनाया कृष्ण जन्मोत्सव

कल सजेगी छप्पन भोग की झांकी

अजमेर (अजमेर मुस्कान) । वैशालीनगर स्थित सर्वधर्म मंदिर में चल रही सात दिवसीय संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के तहत रविवार को गजेंद्र मोक्ष, समुद्र मंथन, वामन चरित्र, श्रीराम जन्म, श्री कृष्ण जन्म महोत्सव प्रसंग का वर्णन किया गया ।  साथ ही वामन एवं राजा बली की झांकी सजाई गई । प्रवक्ता आभा गांधी ने बताया कि पुष्कर के कथावाचक आचार्य आमोद कृष्णशरण दाधीच द्वारा संगीतमय मधुर वाणी में भगवत गीता का वाचन किया जा रहा है । यजमान रमेशचंद अग्रवाल, विनोद एवं सुभाष ने व्यासपीठ का विधिविधान एवं मंत्रोच्चार के साथ पूजा कर आरती की ।  महाराज ने वामन अवतार असुर राजा बलि के अहंकार को तोड़ने और धर्म की स्थापना के लिए हुआ । इससे विनम्रता एवं वचनबद्धता का संदेश मिलता है । राम अवतार से मर्यादा और अनुशासन की सीख मिलती है । कृष्ण जन्म का प्रसंग की कथा सुनाते हुए कहा कि देवकी के आठवीं संतान के रूप में कन्हैया ने जन्म लिया । वासुदेव ने गरजते बादल , कड़कड़ाती बिजली, उफनती यमुना नदी के प्रवाह के बीच यशोदा मैया एवं नंदबाबा को सौंपा । पुष्पा अग्रवाल ने बताया कि आज कृष्ण जन्म को लेकर भक्तों में काफी उत्साह था । बधाईयां बांटी गई, कन्हैया को हर्षित मन से लाड दुलार किया गया । उत्सव मनाया गया । पंडाल को रंग बिरंगे गुब्बारों, फरियो, कट आउट लगा कर विशेष रूप से सजाया गया । इस अवसर पर दिशा, वंदना, अपूर्वा, लीला, नगीना, वीणा, आभा गांधी, हर्षिनी , काशिका, गरिमा, खुशबू, तनु सहित अन्य ने भजनों पर नृत्य किया । कथा में सैकड़ों की संख्या में भक्तजन एवं श्रद्धालुओ ने भाग लिया । महिलाओं पुरुषों ने भाव विभोर होकर नृत्य किया । सोमवार को कृष्ण बाल लीला प्रसंग, गोवर्धन गिरिराज लीला प्रसंग सुनाया जाएगा । साथ ही छप्पन भोग, गिरराज दर्शन की झांकी सजाई जाएगी ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ