Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर मंडल पर खानपान इकाइयों पर ओवरचार्जिंग और अवैध वेंडिंग को पूर्णतया रोकने के लिए विशेष अभियान

अजमेर मंडल पर खानपान इकाइयों पर ओवरचार्जिंग और अवैध वेंडिंग को पूर्णतया रोकने के लिए विशेष अभियान

अजमेर मंडल पर खानपान इकाइयों पर ओवरचार्जिंग और अवैध वेंडिंग को पूर्णतया रोकने के लिए विशेष अभियान

अजमेर (अजमेर मुस्कान)। भारतीय रेलवे ने ट्रेनों में खानपान (खान-पान) और ओवरचार्जिंग से संबंधित शिकायतों से निपटने के लिए समय समय पर अभियान चलाए जाते है।  इसी कड़ी में अजमेर मंडल पर मंडल के स्टेशनों पर खानपान इकाइयों पर ओवरचार्जिंग और अवैध वेंडिंग को नियंत्रित तथा खत्म करने के लिए 21  नवंबर से 4 दिसंबर तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

मुख्यालय तथा मंडल रेल प्रबंधक राजू भूतड़ा के आदेशों के अंतर्गत  वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक मिहिर देव के निर्देश पर अजमेर मण्डल के अजमेर, आबूरोड, भीलवाड़ा, डूंगरपुर, फालना, मारवाड़ जंक्शन, मावली जं. व उदयपुरसिटी के मण्डल वाणिज्य निरीक्षकों को यह निर्देश दिये गए है कि  वे अपने खंडों में आकस्मिक जांच करें और जांच के दौरान पाई गई किसी भी ओवरवरचार्जिंग तथा अवैध वेंडिंग के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाये। 

अभियान के अंतर्गत मंडल वाणिज्य निरीक्षकों द्वारा सभी वेंडर और कैटरिंग ठेकेदारो से मीटिंग, उनको नई दर सूची लगाने, पुलिस सत्यापन सही रखने, लाइसेंस फीस समय पर भरने, केवल रेल नीर बेचने, अनाधिकृत वेंडर नहीं रखने, और अन्य खानपन् निर्देश दिये जा रहे है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ