विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने की बजट पूर्व मीडिया के साथ की चर्चा
अजमेर (अजमेर मुस्कान)। विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने राज्य बजट 2026-2027 के लिए रविवार को अजयमेरू प्रेस क्लब में आयोजित कार्यक्रम में मीडियाकर्मियों से संवाद किया। संवाद के माध्यम से मीडिया से सुझाव लेकर आगामी बजट को अधिक समावेशी बनाने पर मंथन किया जाएगा। इस अवसर पर श्री देवनानी ने अजमेर उत्तर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र हुए विकास कार्यों की उपलब्धियां भी बताई।
विधानसभा अध्यक्ष देवनानी ने कहा कि जिले को दोनों बजटों में विशेष प्राथमिकता दी गई है। बीते दो वर्षों में हर क्षेत्र में विकास को गति मिली है और बजट घोषणाओं को समयबद्ध तरीके से लागू किया जा रहा है। पेयजल के लिए तीन रिजर्वायर, स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण के लिए जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय में सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक, गैस आधारित जीएसएस , लेपर्ड सफारी पार्क, आईटी पार्क, साइंस पार्क, नगर वन, शिक्षण संस्थान से जुड़े कई कार्य अजमेर को विकास के पथ पर आगे बढ़ाएंगे।
अजमेर के एन्ट्री पॉईन्ट से लेकर पूरे शहर में विभिन्न स्थानों पर विकास के कार्य होंगे। इनमें 30 हजार बैठक क्षमता का खेल स्टेडियम महानगरों की तर्ज पर अजमेर में कन्वेंशन सेंटर और चौड़ी सड़कों के साथ ही सफाई, वेंडिंग जोन और पार्किंग आदि पर भी फोकस रहेगा।
देवनानी ने बताया कि कोटड़ा क्षेत्र में 50 बैड का नया सैटेलाइट अस्पताल 26 करोड़ रूपए की लागत से तैयार होगा। इसी तरह जवाहर लाल नेहरू अस्पताल में सुपर स्पेशलिटी सेवाओं के लिए 195 करोड़ रूपए मंजूर हो गए हैं। शीघ्र ही इस पर काम शुरू होगा। संभाग के सबसे बड़े जेएलएन अस्पताल में स्पीकर हैल्पडेस्क की शुरूआत की गई। यह हैल्पडेस्क 24 घंटे काम कर रही है। चिकित्सालय में मल्टी लेवल पार्किंग, पीजी गल्र्स हॉस्टल और नवीन पीडियाट्रिक भवन का उद्घाटन किया गया। इसी प्रकार पुष्कर रोड़ स्थित रसायनशाला में पंचकर्म भवन के निर्माण के लिए 78 लाख रूपए स्वीकृत किए।
विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कहा कि लगातार विकास के सौपान में शहर के काजीपुरा, खरेखड़ी, अजयसर और आस-पास के गांव में फैली गंगा-भैरव घाटी में लेपर्ड सफारी विकसित की जा रही है। यहां गंगा-भैरव घाटी में बनने जा रहे लेपर्ड सफारी में ट्रैक और रूट बनेगा। यहां टिकट खिड़की, रेस्ट प्वाइंट्स, सेल्फी प्वाइंट्स तथा पर्यटकों की सुविधा के लिए व्यवस्थाएं विकसित की जाएगी। स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे।
देवनानी ने बताया कि गांधी भवन के पीछे बनने वाले भव्य पुस्तकालय का भी काम जल्द शुरू होगा यह बहुमंजिला इमारत शहर के विद्यार्थियों और नियमित पाठकों के लिए एक सेंटर पोइन्ट बनने वाली है। यह भवन 7 करोड़ रूपए की लागत से विकसित किया जाएगा। एमडीएस यूर्निवसिटी में वैदिक पार्क के लिए भी 100 करोड़ रूपए का प्रस्ताव भेजा गया है।
माकड़वाली रोड़ पर पृथ्वीराज नगर योजना के पास, मल्टी पर्पज खेल स्टेडियम का काम जल्द शुरू करवाया जाएगा। यह खेल स्टेडियम 30 हजार से अधिक दर्शकों की बैठक क्षमता वाला होगा। इसे खेल आयोजनों के साथ ही बड़ी सभाओं, धार्मिक और सामाजिक आयोजनों में भी उपयोग लिया जा सकेगा। अजमेर में बनने वाले कन्वेंशन सेंटर की डीपीआर भी जल्द तैयार करने के निर्देश दिए। श्री देवनानी ने कहा कि महानगरों की तर्ज पर इस कन्वेंशन सेंटर की रिपोर्ट तैयार की जाए। यह सेंटर अजमेर में बड़े आयोजनों के लिए आदर्श सेंटर के रूप में विकसित होगा। उन्होंने कहा कि एडीए का नया भवन जल्द शुरू किया जाए।
उन्होंने बताया कि माकड़वाली में आईटी पार्क रोजगार की नई राह खोलेगा। अजमेर में बनने वाला स्पोट्र्स कॉलेज नए खिलाड़ियों, खेल प्रशिक्षकों एवं खेल शिक्षकों की नई पौध तैयार करेगा। विवेकानन्द स्मारक पर जल्द ही ध्यान केन्द्र बनाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि दरगाह सम्पर्क सड़क पर नई पुलिस चौकी शुरू कर दी गई है। इस चौकी के बनने से आसपास के क्षेत्रों में अवैध गतिविधियों व अपराधियों पर अंकुश लगेगा तथा कानून का इकबाल बुलंद होगा। हरिभाऊ उपाध्याय नगर में बनने वाले नए पुलिस थाने की लिए भूमि आवंटित हो गई है। नए वर्ष में अजमेर को इलेक्टि्रक बसे मिलने जा रही है।

0 टिप्पणियाँ