माध्यमिक शिक्षा बोर्ड : वर्ष 2026 की परीक्षाओं की तैयारी को लेकर बैठक आज
अजमेर (अजमेर मुस्कान)। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सचिव गजेन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि बोर्ड द्वारा वर्ष 2026 में आयोजित होने वाली माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक परीक्षाओं की सुव्यवस्थित तैयारी, प्रभावी संचालन तथा समयबद्ध व्यवस्थाओं की समीक्षा के लिए शुक्रवार को सुबह 11 बजे बोर्ड सभागार में बैठक आयोजित की जाएगी।
उन्होंने बताया कि बैठक में संयुक्त निदेशक, समस्त जिला शिक्षा अधिकारी एवं संदर्भ व्यक्ति भाग लेंगे। बैठक में परीक्षा केन्द्रों की स्थापना, पर्यवेक्षकों की नियुक्ति, परीक्षा की पारदर्शिता, नकल निरोधक व्यवस्था, सुरक्षा प्रबंध, आईटी आधारित निगरानी, उत्तरपुस्तिका मूल्यांकन, समय सारणी एवं अन्य आवश्यक प्रशासनिक एवं तकनीकी व्यवस्थाओं पर चर्चा की जाएगी।

0 टिप्पणियाँ