जिला कलक्टर ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के कार्यों की प्रगति की समीक्षा की
अजमेर (अजमेर मुस्कान)। जिला कलक्टर लोकबंधु ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित कर योजनाओं एवं कार्यों की प्रगति की समीक्षा की ।
बैठक में जिला कलक्टर ने निर्देशित किया कि बजट घोषणा वर्ष 2024-25 के अंतर्गत स्वीकृत प्रगतिरत एवं अप्रारंभ कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र प्रारम्भ कर निर्धारित समय सीमा में पूर्ण किया जाए। इसी प्रकार बजट घोषणा 2025-26 के अंतर्गत जिन कार्यों के कार्यादेश जारी कर कार्य प्रारम्भ कर दिए गए हैं उनकी सतत माॅनिटरिंग सुनिश्चित करने तथा शेष कार्यों की निविदा प्रक्रिया को शीघ्र पूर्ण कर कार्य प्रारम्भ करने के निर्देश दिए ।
उन्होंने फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि अटल प्रगति पथ योजना के अंतर्गत प्रगतिरत कार्यों को निर्धारित गुणवत्ता मानकों के अनुरूप समयबद्ध रूप से पूर्ण किया जाए। प्रधानमंत्राी ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत स्वीकृत सड़कों के लिए निविदा प्रक्रिया शीघ्र प्रारम्भ कर कार्यादेश जारी किए जाएं। उन्होंने संपर्क पोर्टल पर प्राप्त परिवादों के संबंध में निर्देश दिए कि परिवादियों से समय पर संवाद स्थापित कर गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।
जिला कलक्टर द्वारा राज्य आपदा प्रतिक्रिया कोष के अंतर्गत स्वीकृत सड़क एवं पुलिया मरम्मत कार्यों की भी समीक्षा की गई। भूमि अधिग्रहण से संबंधित प्रक्रियाधीन कार्यों जैसे डीएफसीसीआईएल स्टेशन को राष्ट्रीय राजमार्ग 8 से जोड़ने वाली दो लेन सड़क तथा गगवाना से राष्ट्रीय राजमार्ग को खोड़ा गणेश मंदिर से जोड़ने वाली दो लेन सड़क के संबंध में जिला कलक्टर ने अन्य विभागों से समन्वय स्थापित कर शीघ्र आवश्यक कार्यवाही पूर्ण करने के निर्देश दिए तथा प्रगति की नियमित रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा।
इस अवसर पर सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता श्री अशोक कुमार तंवर सहित अन्य अभियंता एवं अधिकारी उपस्थित रहे।

0 टिप्पणियाँ