Ticker

6/recent/ticker-posts

राष्ट्रीय युवा दिवस कार्यक्रम का भव्य आयोजन


राष्ट्रीय युवा दिवस कार्यक्रम का भव्य आयोजन

अजमेर (अजमेर मुस्कान)। मेरा युवा भारत अजमेर (राज.) युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के जिला युवा अधिकारी जयेश मीना के मार्गदर्शन में महाराणा प्रताप युवा मंडल द्वारा सोमवार को राष्ट्रीय युवा दिवस पर स्वामी विवेकानंद की जयंती का आयोजन जवाहर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सिविल लाइन अजमेर में किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं विषय विशेषज्ञ के रूप में सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय अजमेर के प्रोफेसर डॉ. जितेंद्र मारोठिया रहे। विशिष्ट अतिथि में विद्यालय प्रधानाचार्य अशोक कुमार शर्मा रहे। जिला युवा अधिकारी जयेश मीना ने प्रधानमंत्री मोदी की विकसित भारत-2047 की परिकल्पना, विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग एवं माय भारत पोर्टल की विभिन्न गतिविधियों के बारे में सभी युवाओं को अवगत कराया। कार्यक्रम का संचालन महाराणा प्रताप युवा मंडल कोषाध्यक्ष लोकेश कुमार ने किया। अतिथियों का स्वागत महाराणा प्रताप युवा मंडल अध्यक्ष मीनाक्षी शर्मा द्वारा स्मृति चिन्ह दे कर किया गया।

विषय विशेषज्ञ डॉ जितेंद्र मारोठिया ने युवाओं को स्वामी विवेकानंद के जीवन दर्शन से परिचित कराया। उन्हें अपने लक्ष्यों के प्रति जागरूक रहने की बात कही। उन्होंने स्वामी विवेकानंद की शिक्षाओं एवं जीवन दर्शन पर प्रकाश डालते हुए युवाओं को प्रेरित किया।

स्वामी विवेकानंद के जीवन परिचय पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसकी थीम स्वामी विवेकानंद की जीवनी उनका राजनीतिक जीवन एवं विचारधारा, विकसित भारत-2047 में युवाओं की भूमिका रखी गई। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान एवं प्रोत्साहन पुरस्कार पर क्रमशः रोहित कुमार बिंद, सादिक अंसारी, गौरव यादव, शिव प्रताप सिंह एवं भरत वैष्णव रहे। साथ ही नारा लेखन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। इसकी थीम युवा ही राष्ट्र की नीव है रखी गई। इसमें प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं प्रोत्साहन पुरस्कार पर क्रमशः सुरेश गुर्जर, प्रवीण रावत, तरुण परिहार, अंकित एवं साबिर खान रहे। प्रतियोगिता मे सभी विजेताओं को अतिथियों द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो प्रदान किया गए। कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी युवाओं को सहभागिता प्रमाण-पत्र जारी किए गए। कार्यक्रम के दौरान महाराणा प्रताप युवा मंडल अजमेर के उपाध्यक्ष भावेश भटनागर ने गायन शैली से सभी का मन मोह लिया। सचिव राहुल शर्मा ने अपना योगदान दिया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ