Ticker

6/recent/ticker-posts

अन्तर राज्यीय महिला कृषक भ्रमण, हरी झंडी दिखाकर किया बस को रवाना

अन्तर राज्यीय महिला कृषक भ्रमण, हरी झंडी दिखाकर किया बस को रवाना

अन्तर राज्यीय महिला कृषक भ्रमण, 
हरी झंडी दिखाकर किया बस को रवाना

अजमेर (अजमेर मुस्कान)। आत्मा योजना के तहत अजमेर जिले के किसानों का दल अन्तर राज्यीय महिला कृषक भ्रमण के लिए सोमवार को रवाना हुआ। कृषक भ्रमण दल को संयुक्त निदेशक कृषि (विस्तार) जिला परिषद श्री संजय तनेजा, उप निदेशक कृषि एवं पदेन परियोजना निदेशक आत्मा श्रीमती उषा चितारा तथा उप परियोजना निदेशक आत्मा पूजा दोताणियाँ द्वार भ्रमण प्रभारी  रामेश्वर लाल गेना एवं सहप्रभारी अल्का चौधरी के साथ हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। योजनान्तर्गत कृषि एवं सम्बद्ध क्षेत्र से जुड़ी नई तकनीक एवं अनुसंधान को जिले के किसानों तक पहुंचाने के उद्देश्य से अजमेर जिले की विभिन्न पंचायत समितियों से चुनिन्दा प्रगतिशील महिला कृषकों को अन्तर राज्यीय कृषक भ्रमण गतिविधि के दौरान गुजरात राज्य के विभिन्न कृषि विश्वविद्यालय, अनुसंधान संस्थान, कृषि प्रशिक्षण संस्थान कृषि विज्ञान केन्द्र, कृषि प्रसंस्करण ईकाईयों, स्टेच्यू ऑफ यूनिटी एवं प्रगतिशील कृषकों आदि के यहाँ अवलोकन कराया जाएगा। कृषक उन्नत बीज-किस्म, जल एवं मृदा संरक्षण, संतुलित उर्वरक एवं कीटनाशी उपयोग, समेकित खेती प्रणाली जैविक खेती, संरक्षित खेती, उद्यानिकी, डेयरी, एवं पशुपालन इत्यादि से जुड़ी गतिविधियों को जानने का प्रयास करेंगे। कृषकों का यह दल गुजरात स्थित दांतीवाड़ा, जीरा मण्डी उन्झा, मेहसाना डेयरी जगुदान, स्टेच्यू ऑफ यूनिटी, आनन्द, ओखा, जुनागढ़ आदि स्थानों का दौरा करेगा

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ