राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह-2026 : सड़क सुरक्षा प्रदशर्नी का हुआ शुभारम्भ
सड़क सुरक्षा जागरूकता रथ को किया रवाना
सम्भागीय आयुक्त ने दिलाई सड़क सुरक्षा की शपथ
अजमेर (अजमेर मुस्कान)। जिले में गुरूवार को राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत सम्भागीय आयुक्त शक्ति सिंह राठौड़ द्वारा सड़क सुरक्षा प्रदशर्नी का शुभारम्भ करने के उपरान्त सड़क सुरक्षा जागरूकता रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने सड़क सुरक्षा की शपथ भी दिलाई। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह एक जनवरी से 31 जनवरी तक मनाया जाएगा। इस वर्ष सड़क सुरक्षा माह की थीम सीख से सुरक्षा, टेक्नोलॉजी से परिवर्तन है।
संभागीय आयुक्त शक्ति सिंह राठौड़ द्वारा सड़क सुरक्षा माह के प्रथम दिवस प्रादेशिक परिवहन कार्यालय अजमेर में सड़क सुरक्षा प्रदर्शनी का शुभारम्भ किया गया। प्रादेशिक परिवहन अधिकारी सुमन भाटी द्वारा समस्त अधिकारियों को प्रदर्शनी का अवलोकन कराया गया एवं अवगत कराया कि यह प्रदर्शनी सम्पूर्ण माह के दौरान अवलोकन के लिए खुली रहेगी। इसमें कार्यालय में विभिन्न कार्यों के लिए आने वाले आगुंतकों एवं जिले के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों की प्रति जागरूक करके लाभान्वित किया जाएगा।
सड़क सुरक्षा माह के दौरान आमजन को जागरूक करने के लिए सम्भागीय आयुक्त श्री राठौड़ द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। सड़क सुरक्षा रथ अजमेर जिले के विभिन्न 50 से अधिक ग्राम पंचायतों में जाकर ग्रामवासियों को सड़क सुरक्षा सामग्री वितरित करेगा। संदेशों द्वारा सड़क सुरक्षा संदेशों का प्रचार प्रसार करेगा। इसके माध्यम से वाहन चलाते समय बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में जानकारी दी जाएगी। साथ ही यातायात नियमों, सड़क चिह्नों, यातायात नियम उल्लंघन पर लगने वाले जुर्माने के बारे में बताया जाएगा। आमजन को दुर्घटना होने पर चिकित्सक या एम्बुलेंस के पहुंचने तक प्राथमिक सहायता तथा गुड सेमेरिटन (राहवीर) के लिए जागरूक किया जाएगा।
संभागीय आयुक्त राठौड़ द्वारा उपस्थित हितधारक विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर पूरे माह में आयोजित की जाने वाली विभिन्न सड़क सुरक्षा गतिविधियों के संबंध में विचार विमर्श किया गया। इसमें शिक्षा विभाग के अधिकारियों को सरकार द्वारा जारी कलेण्डर अनुसार पोस्टर, निबन्ध, स्लोगन, क्विज आदि प्रतियोगिताऎं स्कूल स्तर, ब्लॉक स्तर पर आयोजित करने के निर्देश दिए गए। सार्वजनिक निर्माण विभाग को ब्लेक स्पॉट्स में सुधार करने, सड़कों को सुरक्षित वाहन संचालन के लिए आवश्यक सुधार के निर्देश दिए गए। परिवहन अधिकारियों को पूरे माह सड़क सुरक्षा प्रावधानों के उल्लंघन करने वाले वाहनों के विरुद्ध कार्यवाही, रिफ्लेक्टिव टेप लगाने के लिए कहा गया है।
सड़क सुरक्षा माह के प्रथम दिवस सम्भागीय आयुक्त द्वारा सड़क सुरक्षा प्रावधानों की शपथ दिलाई गई। इस कार्यक्रम में अतिरिक्त संभागीय आयुक्त दिप्ती शर्मा, अतिरिक्त जिला कलक्टर नरेन्द्र कुमार मीना, प्रादेशिक परिवहन अधिकारी सुमन भाटी, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिक्षण अभियंता के. के. सिंघल, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी राजश्री, अतिरिक्त प्रादेशिक परिवहन अधिकारी प्रकाश टहलयानी, जिला परिवहन अधिकारी मुकुल वर्मा एवं राजीव शर्मा सहित परिवहन कार्यालय अजमेर के समस्त परिवहन निरीक्षक एवं कार्मिक तथा आमजन उपस्थित रहे।



0 टिप्पणियाँ