नवपंख संस्था ने झुग्गी बस्ती में मनाया मकर संक्रांति उत्सव, जरूरतमंदों को मिला सहयोग
अजमेर (अजमेर मुस्कान)। नवपंख संस्था द्वारा दिनांक 14 जनवरी 2026 को मकर संक्रांति के पावन अवसर पर झुग्गी बस्ती में रहने वाले जरूरतमंद परिवारों के साथ उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर संस्था ने सामाजिक सरोकार निभाते हुए बस्ती के निवासियों के बीच वस्त्र, भोज़न एवं राशन सामग्री का वितरण किया।
कार्यक्रम का उद्देश्य पर्व की खुशियाँ समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों तक पहुँचाना तथा उनमें सहयोग और संवेदनशीलता की भावना को सुदृढ़ करना रहा। वितरण कार्यक्रम के दौरान बच्चों, महिलाओं एवं बुजुर्गों के चेहरों पर प्रसन्नता देखने को मिली।
नवपंख संस्था के पदाधिकारियों ने बताया कि मकर संक्रांति जैसे पर्व सामाजिक एकता, दान और सेवा का संदेश देते हैं। संस्था भविष्य में भी इसी प्रकार के जनकल्याणकारी कार्यक्रमों के माध्यम से समाज के कमजोर वर्गों के उत्थान के लिए कार्य करती रहेगी।
इस अवसर पर संस्था के सदस्यों एवं स्थानीय नागरिकों की सक्रिय सहभागिता रही, जिससे कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
मानिन्दर कौर, मयंक चावला, नितिन उप्पल, सौरभ जैन, विजय शर्मा, प्रकाश चंद शर्मा, जितेंद्र डाबरिया की ओर से सभी भामाशाह परिवारों के साथ मिलकर उत्सव मनाया

0 टिप्पणियाँ