Ticker

6/recent/ticker-posts

हिंदी काव्यरुप भव्य 501 आसनों सुंदरकांड पाठ व श्रीमद् भगवत गीता के हिन्दी रुपांतरित किताब का किया लोकार्पण

हिंदी काव्यरुप भव्य 501 आसनों सुंदरकांड पाठ का आयोजन व श्रीमद् भगवत गीता के हिन्दी रुपांतरित किताब का लोकार्पण

घर घर सनातन अभियान समिति द्वारा हिंदी काव्यरुप भव्य 501 आसनों सुंदरकांड पाठ का आयोजन व श्रीमद् भगवत गीता के हिन्दी रुपांतरित किताब का लोकार्पण

अजमेर (अजमेर मुस्कान)। घर घर सनातन अभियान समिति अजमेर द्वारा शुक्रवार, 9 जनवरी को माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के राजीव गांधी सभागार में भव्य 501 आसनों पर सुंदरकांड पाठ हिंदी काव्य रूप में आयोजित हुआ  ।

समिति के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद मित्तल ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, विशिष्ट अतिथि संभागीय आयुक्त शक्ति सिंह राठौड़ ने भगवान राम  दरबार व मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया, कार्यक्रम की अध्यक्षता समाज सेवी व विश्व हिन्दू परिषद के जिला अध्यक्ष अजीत अग्रवाल करेंगे, सुंदरकांड के इस भव्य आयोजन में श्री नृसिंह मंदिर के पूज्य महंत श्री श्यामसुंदरशरण देवाचार्य व चित्रकुटधाम पुष्कर के पूज्य संत श्री पाठक जी महाराज का सानिध्य भी प्राप्त हुआ,

कार्यक्रम में शहर के प्रतिष्ठित गणमान्य व्यक्तियों ने भी भाग लिया, 9 जनवरी को समिति की स्थापना के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में 501 आसनों पर भव्य सुंदरकांड पाठ आयोजित किया गया ।

इस अवसर पर सभी अतिथियों द्वारा हिन्दी रुपांतरित श्रीमद् भागवत गीता के हिन्दी काव्य रूपांतरित किताब का लोकार्पण भी किया गया ‌।

हिन्दी काव्यरूप के रचयिता मोहन लाल खण्डेलवाल ने बताया कि हिन्दू समाज के सभी धर्म ग्रंथ संस्कृत व अवधि भाषा में उपलब्ध है, आमजन को इस भाषा का ज्ञान नहीं है, आज समाज की आवश्यकता थी की इन धर्म ग्रंथों को आमजन की भाषा में रूपांतरित किया जाए,  इस कार्य को घर घर सनातन अभियान समिति द्वारा किया जा रहा है, गत दो वर्षों से हिन्दू धर्म ग्रंथों को सामान्य हिन्दी बोलचाल की भाषा में रूपांतरित कर आमजन तक पहुंचाना ही समिति का उद्देश्य है ।

समिति के सचिव अनुपम गोयल ने बताया कि समिति द्वारा सुंदरकांड, भगवत गीता के 18 अध्याय का हिंदी रूपांतरण किया जा चुका है, जिसके एपिसोड समिति के यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध है, श्री रामचरित मानस को रूपांतरित किया जा रहा है, जिसके 23 एपिसोड तैयार किये जा चुके हैं, श्री रामचरित मानस के कुल 80 एपिसोड तैयार किये जायेंगे ।

कार्यक्रम का मंच संचालन कार्यक्रम संयोजक उमेश गर्ग ने किया, सभी पधारे अतिथियों व श्रद्धालुओं को धन्यवाद समिति  संरक्षक सुरेश गोयल ने किया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ