Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर : हरिभाऊ उपाध्याय नगर थाना भवन बनेगा

बनेगा हरिभाऊ उपाध्याय नगर थाना भवन

मकर संक्रांति पर विधानसभा अध्यक्ष देवनानी ने दी सौगात

अजमेर की सुरक्षा में नया मील का पत्थर, 3.35 करोड़ लागत से बनेगा हरिभाऊ उपाध्याय नगर थाना भवन

बनेगा हरिभाऊ उपाध्याय नगर थाना भवन

घुसपैठियों, अतिक्रमण, अवैध कब्जों और अपराधियों के खिलाफ होगी सख्त कार्यवाही

अजमेर (अजमेर मुस्कान)। अजमेर शहर की सुरक्षा के इतिहास में एक नया अध्याय जुड़ने जा रहा है। विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने बुधवार को मकर संक्रांति पर्व पर नये हरिभाऊ उपाध्याय नगर पुलिस थाने का भवन की नींव रखी। इस पर 3.35 करोड़ रूपए की लागत आएगी। पुलिस थाने में पहले ही पूरे स्टाफ की नियुक्ति कर दी गई है। यह पुलिस थाना हरिभाऊ उपाध्याय नगर सहित आसपास की करीब एक लाख आबादी को सुरक्षा प्रदान करेगा।

विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने बुधवार को मकर संक्रांति पर्व पर नव भवन की नींव रखी। उन्होंने कहा कि पुलिस थाने के लिए 3.35 करोड़ की स्वीकृति जारी गई थी। जल्द ही थाना भवन बन कर तैयार हो जाएगा। अजमेर शहर में विगत 25 सालों में कोई नया थाना नही खुला था। क्रिश्चयनगंज थाने के क्षेत्राधिकार बहुत बड़ा होने के कारण पुलिस काफी वर्क लोड में काम कर रही थी। हमने राज्य सरकार के गठन के साथ ही इस दिशा में काम करना शुरू किया और पहले ही बजट में इस थाने के गठन को मंजूरी दिलाई। नया थाना कोटड़ा, हरिभाऊ उपाध्याय नगर, बीके कौल नगर रातीडांग और आसपास के क्षेत्र की कॉलोनियों में सुरक्षा प्रदान करेगा। करीब एक लाख आबादी को इस थाने से सुरक्षा प्रदान की जाएगी।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने पूर्व में एक आदेश जारी कर अजमेर में नवसृजित हरिभाऊ उपाध्याय नगर थाने के लिए नफरी और संसाधनों की स्वीकृति भी जारी कर दी थी। थाने में पुलिस निरीक्षक सहित कई पदों व संसाधनों की स्वीकृति दी गई है। राज्य सरकार ने बजट घोषणा में हरिभाऊ उपाध्याय नगर चौकी को क्रमोन्नत कर थाना बनाए जाने की घोषणा की थी।

राज्य सरकार की स्वीकृति के अनुसार हरिभाऊ उपाध्याय नगर थाने मेें पुलिस निरीक्षक का एक पद, उप निरीक्षक के 4 पद, सहायक उप निरीक्षक के 5 पद, हैड कांस्टेबल के 7 पद, कांस्टेबल के 35 पद, स्वीकृत किए गए है। थाने में जीप, इंटरनेट, फर्नीचर, वायरलैस हैण्डसेट, मोटर साइकिल आदि के लिए भी 28.64 लाख रूपए की स्वीकृति जारी की गई है।

उन्होंने कहा कि अजमेर बड़ा रूप ले रहा है। खेल, तकनीकी, रोजगार, पर्यटन, विज्ञान और शिक्षा के क्षेत्र में सैकड़ों करोड़ रुपए की स्वीकृतियां जारी की गई है। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा, अध्यक्ष रमेश सोनी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु जांगिड़, सीताराम शर्मा सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ