रनिंग रूम आबूरोड को भारतीय रेलवे की बेस्ट रनिंग रूम शील्ड
अजमेर (अजमेर मुस्कान)। उत्तर पश्चिम रेलवे अजमेर मण्डल के आबूरोड स्थित रनिंग रूम को रेलवे बोर्ड स्तर पर अति विशिष्ठ रेल सेवा पुरस्कार 2025 में उत्कृष्ठ रनिंग रूम शील्ड हेतु चयनित किया गया है । रेलवे बोर्ड द्वारा रेलवे के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्टता के लिए वर्ष 2025 के लिए अति विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार के शील्ड विजेताओं की जारी सूची में उत्कृष्ठ रनिंग रूम शील्ड आबूरोड सहित उत्तर पश्चिम रेलवे ने कुल 3 शील्ड जीती है| जिनमें वेगन मेन्टेनेन्स शील्ड तथा गोविन्द बल्लभ पन्त शील्ड शामिल है| यह शील्ड माननीय रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव द्वारा दिनांक 09.01.2026 को दिल्ली स्थित यशोभूमि कन्वेंशन सेंटर, द्वारका में आयोजित होने वाले अति विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार 2025 कार्यक्रम के दौरान प्रदान की जाएगी। महाप्रबंधक उत्तर पश्चिम रेलवे अमिताभ तथा मंडल रेल प्रबंधक राजू भूतड़ा रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से रनिंग रूम शील्ड प्राप्त करेंगे| मंडल रेल प्रबंधक राजू भूतड़ा ने मंडल के सभी अधिकारिओं व कर्मचारिओं, विशेष रूप से यांत्रिक विभाग को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है |
इस क्रू एंव ट्रेन मेनेजर एकीकृत रनिंग रूम का निर्माण वर्ष 2016 में किया गया। वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजिनियर करनीराम के निर्देशन में इस रनिंग रूम में क्रू को आरामदायक वातावरण प्रदान करने हेतु विभिन्न सुविधायें उपलब्ध करवाई गईं, इसमें सौहाद्रपूर्ण वातावरण के लिये हरे-भरे उद्यान, क्रू विश्राम हेतु वातानुकूलित कमरे, जिम, वाचनालय, योगा कक्ष, मनोरंजन कक्ष आदि की सुविधा उपलब्ध करवाने के साथ-साथ 24 घण्टें अच्छी गुणवत्ता के नाश्ते/भोजन की व्यवस्था की जा रही है। इस रनिंग रूम में क्रू एंव ट्रेन मेनेजर को मुख्यालय से बाहर विश्राम हेतु रेलवे बोर्ड स्तर पर तय मानको के अनुसार सभी सुविधायें उत्कृष्ठ श्रेणी की उपलब्ध करवाई जा रही हैं। यह रनिंग रूम वर्तमान में रेलवे में मॉडल रनिंग रूम के रूप में संचालित है।

0 टिप्पणियाँ