उत्कल प्रदेश माहेश्वरी समाज के शिष्टमंडल का किया स्वागत
बेटी को समय पर परणाओ और बहू को पढ़ाओ - श्यामसुन्दर मंत्री
उड़िसा में मातृशक्ति सम्मेलन एवं संस्कार कार्यक्रम करायेंगे - सुनीता राठी
अजमेर (अजमेर मुस्कान) । माहेश्वरी समाज सदन, न्यू कॉलोनी में माहेश्वरी समाज कुचामन सिटी द्वारा उड़िसा - उत्कल प्रदेश के 77 सदस्यीय शिष्टमंडल का तिलक लगाकर दुपट्टा पहनाकर गीता प्रेस की पुस्तक श्रीमद्भागवत गीता एवं गृहस्थ में कैसे रहे ग्रंथ भेंटकर अभिनंदन किया । समाज के सचिव सम्पत सोमानी ने कुचामन समाज द्वारा समाज हित एवं जनहित में किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी । उत्कल प्रदेश के अध्यक्ष सुशील राठी बालासोर, पूर्व अध्यक्ष लालचंद मोहता भुवनेश्वर, उपाध्यक्ष महावीर मुन्दड़ा कटक एवं प्रमोद लखानी भदरक, सचिव सुनील कोठारी एवं सुशील मंत्री कटक ने दीप प्रज्वलित कर मंच पर स्थान ग्रहण किया । युवा संगठन के सुशील काबरा एवं वैणीगोपाल मालपानी ने भगवान महेश की स्तुति की और मंच संचालन किया उत्कल प्रदेश की ओर से सुशील राठी और लालचन्द मोहता ने विचार रखे और कुचामन समाज द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना के साथ ही कुचामन समाज के पदाधिकारियों को भगवान जगन्नाथपुरी की फ़ोटो भेंट की । कुचामन से सुरेश झंवर, महेश काबरा, गिरधारीलाल काबरा, कमल मंत्री, ललित काबरा, बाबूलाल मान्धनिया एवं माहेश्वरी युवा संगठन के अध्यक्ष अंकित सालडा, मंत्री सुरज भट्टड़ ने अतिथियों का स्वागत किया और माहेश्वरी महिला मंडल की अध्यक्ष आशा झंवर, कृष्णा मंत्री, सरोज काबरा, शोभा मंत्री ने मातृशक्ति का अभिनंदन किया ।
माहेश्वरी महासभा के पूर्व संयुक्तमंत्री श्याम सुन्दर मंत्री ने संस्कार विषय पर विस्तार से जानकारी देते हुए बेटी को समय पर परणाओ और बहू को ससुराल में पढ़ाओं की सीख दी । उत्कल प्रदेश के पदाधिकारियों ने कुचामन समाज के द्वारा किए गए इस आयोजन को सराहनीय एवं अविस्मरणीय बताया । उत्कल प्रदेश की मातृशक्ति ने अस्मिता मून्दड़ा सम्बलपुर एवं सुनीता राठी बालासोर के नेतृत्व में उड़ीसा में मातृशक्ति सम्मेलन और संस्कार कार्यक्रम आयोजित कराने का आश्वासन भी दिया ।


0 टिप्पणियाँ