![]() |
उपाध्यक्ष प्रदीप पाटनी सचिव सुनील दोशी |
अजमेर (Ajmer Muskan)। जैन सोशल ग्रुप अजमेर के आगामी दो वर्ष की कार्यकारिणी छतरी योजना मंदिर में घोषित की गई । इसमें उपाध्यक्ष पद पर प्रदीप पाटनी, सचिव पद पर सुनील दोशी, सह सचिव नरेश गंगवाल कोषाध्यक्ष अशोक जैन को चुना गया।
इस अवसर पर जैन सोशल ग्रुप के एक्जुकेटिव कार्यकारिणी के प्रो. आर के बोहरा, प्रमोद सोगानी, सुभाष बडजात्या, विनय गदिया, राजकुमार पाटौदी, विमल गट्टी, इंदु जैन, संजय सोनी, नरेश गंगवाल, अशोक जैन, अमित जैन, आरसी जैन एवं शैलेंद्र जैन इत्यादि उपस्थित रहे। इससे पहले पूर्व अध्यक्ष सुभाष बडजात्या को भावभीनी विदाई दी गई। उनके कार्यकाल एवं अन्य पूर्व अध्यक्षों के कार्यकाल में हुए ग्रुप की गतिविधियों का विस्तार पूर्वक नयी चुने हुई अध्यक्षा रूपश्री जैन ने सभी एक्जुकेटिव मेंबर को सम्बोधित करते हुए जानकारी दी एवं सभी सदस्यों से उनके कार्यकाल में सहयोग की अपील करी। इस अवसर पर सभी ग्रुप मेंबर द्वारा भरपूर सहयोग की स्वीकृति दी गई।
0 टिप्पणियाँ