अजमेर (AJMER MUSKAN)। श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के पदधिकारोयों का फायसागर रोड स्थित स्वास्तिक कॉलोनी विकास समिति के द्वारा आयोजित डांडिया रास व गरबा महोत्सव के अन्तर्गत अभिनन्दन किया गया।
इस अवसर पर अतिथि के रूप में श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के संस्थापक व महासचिव रमेश लालवानी ने कहा कि धार्मिक आयोजन व गरबा रास व डांडिया कार्यक्रमो के आयोजनो से छोटे बच्चो को अपनीे सनातन धर्म एवं संस्कृति की जानकारी मिलती है। सैक्डो की संख्या में बच्चों,महिलाओ, युवतियो, युवको, पुरूषो द्वारा विशाल पाढडाल में डांडिया नृत्य की प्रस्तुति दी गई।इससे पूर्व श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के पदाधिकारियों ने दुर्गा माता की प्रतिमा का पूजन किया।
0 टिप्पणियाँ