Ticker

6/recent/ticker-posts

नवरात्रि के दिनों में पाठ करने वाला व्यक्ति कभी दुखी नहीं होता : आवतानी

नवरात्रि के दिनों में पाठ करने वाला व्यक्ति कभी दुखी नहीं होता : आवतानी

जोधपुर (AJMER MUSKAN)।
सिन्धी महिला मंडल, सिन्धी वेलफेयर एंड मेडिकल सोसायटी की ओर से सिंधु नामदेव महल में स्थित माता वैष्णोदेवी मंदिर में शारदीय नवरात्रि महोत्सव मनाया जा रहा है, इसमें प्रतिदिन मां दुर्गा सप्तमी व्रत कथा सुनाई जा रही। 

कथा वाचन करते हुए अन्नू आवतानी ने बताया कि, नवरात्रि दिनों कोई भी एक श्लोक का भी भक्ति भाव से नित्य पाठ करता है, उस पर देवी प्रसन्न होती हैं। महामारी व भूत प्रेत बाधा मिट जाती है, पुत्र हीन पुत्रवान, गरीब धनवान और रोगी आरोग्यवान हो जाता है. इसका पाठ करने वाला व्यक्ति कभी दुखी नहीं रहता है।

महिला मंडल अध्यक्ष पूनम मोतियानी ने बताया कि सोमवार को दुर्गा अष्टमी मनाई जाएगी इस दौरान कन्या पूजन किया जाएगा। मंगलवार को समाज सेवी स्वर्गीय गुरमुख दास भेरवानी (आरके) की स्मृति में "ठार माता ठार" भजन संध्या आयोजित होगी और माता की चौकी सजाई जाएगी इसके बाद महोत्सव की पूर्ण आरती होगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ