अजमेर (AJMER MUSKAN)। महावीर सेवा परिषद द्वारा रविवार को महात्मा गांधी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई । परिषद के महासचिव राजेंद्र गांधी ने बताया कि गांधी भवन स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर सदस्यों ने माला पहनाकर श्रद्धासुमन अर्पित किए । सभी ने अमर रहे के नारे लगाए ।
परिषद के अध्यक्ष कमल गंगवाल ने कहा कि महात्मा गांधी आज भी सभी के लिए आदर्शवादी हैं । उन्होंने अहिंसा का मार्ग अपनाकर भी अंग्रेजो को झुका दिया । इसलिए आज भी युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा स्त्रोत हैं । इस अवसर पर राजकुमार गर्ग, राजेंद्र गांधी, प्रह्लाद माथुर सहित अन्य उपस्थित थे ।
0 टिप्पणियाँ