Ticker

6/recent/ticker-posts

मनीषा ने बढ़ाया अजमेर का मान : आभा गांधी

मनीषा ने बढ़ाया अजमेर का मान : आभा गांधी

अजमेर (AJMER MUSKAN)।
स्वच्छ भारत स्वस्थ्य भारत की डिस्ट्रिक चेयरपर्सन लायन आभा गांधी ने कहा कि मनीषा ललवानी का के बी सी की हॉट सीट पर पहुंचना अजमेर के लिए गौरव की बात हैं । 

आभा गांधी ने आज मनीषा का माला पहना कर अभिनंदन किया एवम इस सम्मान के लिए बधाई दी ।  4 अक्टूबर को सोनी टी वी पर प्रसारित होने वाले कौन बनेगा करोड़पति में बालीवुड स्टार अभिताभ बच्चन के सवालों का जवाब देगी । हमे सामूहिक रूप से  देखना चाहिए । मालूम हो कि एवीवीएनएल में स्टेनोग्राफर के पद पर कार्यरत अजयनगर निवासी मनीषा ललवानी ने के बी सी की सीट पर बैठ कर अजमेर का मान बढ़ाया । मनीषा ने कहा कि हमेशा सकारात्मक रहे । डीप नॉलेज रखे । तीन सवालों का सही जवाब देकर ऑडिशन के लिए चयनित किया । इंटरव्यू के 3 माह बाद कौन बनेगा करोड़पति के लिए चयन हुआ ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ