Ticker

6/recent/ticker-posts

सर्वधर्म प्रार्थना सभा : जिले में 5 लाख 58 हजार ने लिया भाग

सर्वधर्म प्रार्थना सभा : जिले में 5 लाख 58 हजार ने लिया भाग

कार्यक्रम चन्दरवरदाई नगर स्टेडियम में हुआ आयोजित

अजमेर (AJMER MUSKAN)। कला, साहित्य, संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग के द्वारा जिला प्रशासन के तत्वावधान में अहिंसा दिवस 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर आयोजित सर्वधर्म प्रार्थना सभा में जिले में 5 लाख 58 हजार व्यक्तियों ने भाग लिया। जिला स्तर का मुख्य कार्यक्रम चन्दरवरदाई नगर स्थित सम्राट पृथ्वीराज चौहान खेल स्टेडियम में आयोजित हुआ। महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के संयोजन डॉ. श्रीगोपाल बाहेती, सहसंयोजक श्री शक्ति प्रताप सिंह, संभागीय आयुक्त श्री बी.एल. मेहरा, पुलिस अधीक्षक श्री चूनाराम जाट एवं अजमेर डेयरी के अध्यक्ष श्री रामचन्द्र चौधरी ने भी भाग लिया।

जिला कलेक्टर अंश दीप ने बताया कि अहिंसा दिवस पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। इसमें गांधी दर्शन का संदेश देते तीन भजनों का समवेत स्वरों में गायन किया गया। ये भजन वैष्णवजन, दे दी हमें आजादी तथा धर्म एक वो ही सच्चा थे। इसमें डॉ. शारदा देवड़ा, डी.सी. देवड़ा, अलंकार, दीनेश्वर तथा मीना शर्मा का विशेष सहयोग रहा। इसके लिए विद्यार्थियों का विद्यालयों में पूर्व में अभ्यास करवाया गया था। इन भजनों के गायन के लिए गीतिकाव्य की एलईडी स्क्रीन पर स्क्रोल की व्यवस्था की गई थी।

उन्होंने बताया कि सर्वधर्म मैत्री संघ के द्वारा सर्वधर्म प्रार्थना सभा प्रस्तुत की गई। इसमें महंत श्याम सुन्दर शरण देवाचार्य ने सनातन धर्म, अन्जुमन सैय्यद जादगान ने अध्यक्ष श्री गुलाम किबरिया चिश्ती ने इस्लाम सम्प्रदाय, श्री कश्मीर सिंह ने सिक्ख पंथ, एंजल ने ईसाई मत, श्री बी. एल. जोतियाना ने बौद्ध धम्य तथा श्री प्रकाश जैन ने जैन पद्धति के अनुसार ईश्वर आराधना की प्रार्थना की।

सड़क सुरक्षा की दिलाई शपथ

सर्वधर्म प्रार्थना सभा : जिले में 5 लाख 58 हजार ने लिया भाग

संभागीय आयुक्त बी. एल. मेहरा ने उपस्थित प्रतिभागियों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई गई। यह शपथ स्थानीय प्रादेशिक परिवहन अधिकारी डॉ. विरेन्द्र सिंह राठौड़ ने गांधी जी के तीन सिद्धांतों के आधार पर तैयार की। इस शपथ को अजमेर जिले के साथ-साथ अन्य स्थानों पर भी करवाया गया है। स्वच्छ, स्वस्थ तथा सुरक्षित वाहन चालन, अन्य सड़क उपयोगकर्ता का समान, अनुशासन, धैर्य तथा गति सीमा में वाहन चलाने की शपथ ली।

5 लाख 58 हजार ने की सर्वधर्म प्रार्थना

शिक्षा विभाग के सहायक निदेशक  भागचन्द मण्डरावलिया ने बताया कि जिले में रविवार 2 अक्टूबर को 5 लाख 58 हजार 543 व्यक्तियों ने सर्वधर्म प्रार्थना सभा में भाग लिया। इसमें राजकीय विद्यालयों में 4 लाख 251, निजी विद्यालयों में एक लाख 53 हजार 382 तथा कार्यालयों में 4 हजार 910 विद्यार्थियों, स्टाफ, अभिभावकों, आगन्तुकों एवं जनप्रतिनिधियों ने उपस्थिति दर्ज कराई। जिला मुख्यालय पर यह संख्या राजकीय विद्यालयों में 15 हजार 799 तथा गैर राजकीय विद्यालयों में 26 हजार 191 रही। जिला स्तरीय कार्यक्रम चन्दरवरदाई नगर स्थित सम्राट पृथ्वीराज चौहान खेल स्टेडियम में आयोजित हुआ। इसमें 5 हजार 300 व्यक्तियों ने भागीदारी निभाई। इसी प्रकार ब्लॉक अजमेर ग्रामीण में 57 हजार 738, अरांई में 25 हजार 642, भिनाय में 26 हजार 896, जवाजा में 77 हजार 545, केकडी में 34 हजार 517, किशनगढ़ में 85 हजार 364, मसूदा में 45 हजार 637, पीसांगन में 57 हजार 418, सरवाड़ में 31 हजार 651 , सावर में 14 हजार 4 तथा श्रीनगर में 49 हजार 147 ने सामुहिक गायन में भाग लिया।

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर कैलाश चन्द्र शर्मा, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हेमंत स्वरूप माथुर उपखण्ड अधिकारी महावीर सिंह, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी विजय सिंह, शिक्षा विभाग के सहायक निदेशक भागचन्द मण्डरावलिया, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक प्रफुल्ल चन्द्र चौबीसा सहित विभागीय अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ