Ticker

6/recent/ticker-posts

दादूराम साहिब वर्सी महोत्सव : जतोई दरबार में माता की चौकी का हुआ आयोजन

दादूराम साहिब वर्सी महोत्सव : जतोई दरबार में माता की चौकी का हुआ आयोजन

दादूराम साहिब वर्सी महोत्सव : जतोई दरबार में माता की चौकी का हुआ आयोजन

अजमेर (AJMER MUSKAN)।
नगीना बाग स्थित जतोई दरबार में संत बाबा दांदूराम साहिब के वर्सी उत्सव के दूसरे दिन माता की चौकी का आयोजन हुआ।

दरबार के सेवादार फतनदास ने बताया कि एक अक्टूबर से तीन अक्टूबर तक चल रहे बाबा दांदूराम साहिब वर्सी उत्सव के दूसरे दिन रविवार को कटनी से आये विश्व विख्यात गोरधन-दिलीप  बालक मण्डली द्वारा माता की चौकी का आयोजन किया गया।

सेवाधारी नानक गजवानी ने बताया कि कटनी की मण्डली द्वारा गाये भजन चलो बुलावा आया है... माता जिनको याद करे वो किस्मत वाले होते....मॉ मुरादे पूरी कर दे हलवा बाटूंगी...माता के भजनो पर दरबार माता के जयकारों से गूंज उठी। दरबार में आये देश-विदेश अमेरिका, दुबई, भोपाल, इंदौर, दिल्ली, जयपुर, गोरावर, कटनी व नसीराबाद से आये श्रद्धालु झूम उठे।

दुबई के धर्मु, सूरत के देवीदास, नन्दकिशोर सखरानी, तुलसी रामचंदानी, राजेश खटवानी, सुरेश रामचंदानी व मनोज झामनानी सेवाधारियों ने सेवा कर धर्म लाभ किया।

बालक राहुल थारवाणी ने बताया तीन अक्टूबर सोमवार को सुबह अखण्ड पाठ साहिब का भोग लगाया जायेगा व दोपहर एक बजे संत समागन के बाद आम भण्डारे का आयोजन किया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ