अजमेर (AJMER MUSKAN)। लायंस क्लब अजमेर पृथ्वीराज द्वारा गांधी जयंती एवम प्रान्तीय कार्यक्रम सेवा सप्ताह के दूसरे दिन स्वच्छता जागरूकता अभियान की शुरुआत की गई । लायंस मार्केटिंग के डिस्ट्रिक चेयरपर्सन लायन राजेंद्र गांधी ने बताया कि वैशालीनगर स्थित राजकीय बालिका स्कूल में छात्राओ को स्वच्छता की जानकारी दी गई ।
इस अवसर पर स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत की डिस्ट्रिक चेयरपर्सन लायन आभा गांधी ने बच्चो को स्वच्छता की आवश्यकता पर जोर दिया । हम स्वच्छ रहेंगे तो तन मन स्वस्थ्य रहेगा । क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन अंशु बंसल ने छात्राओ से विद्यालय परिसर स्वच्छ रखने के लिए समझाया । हमारे आस पास का वातावरण साफ रहेगा तो हमारी कार्य करने की इच्छा शक्ति बढ़ेगी । कार्यक्रम के दौरान छात्राओ ने स्वच्छता संबंधी संदेश लिखी तख्तियां ले रखी थी । साथ ही महात्मा गांधी जिंदाबाद, स्वच्छता के नारे लगाए । सभी ने स्वच्छता की शपथ ली ।
0 टिप्पणियाँ