श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के मुख्य संरक्षक व शिवचरणदास खण्डेलवाल ट्रस्ट के अध्यक्ष कालीचरणदास खण्डेलवाल ने सम्मानित होने पर कहा सब भगवत कृपा से होता है
अजमेर (AJMER MUSKAN)। श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के मुख्य संरक्षक, श्री आनन्द गोपाल गौ शाला के अध्यक्ष, अजमेर टावर व्यापारिक ऐसोसिएशन के अध्यक्ष, श्री कल्याण मन्दिर के अध्यक्ष, श्री शिवचरणदास खण्डेलवाल मेमोरियल चेरीटेबुल ट्रस्ट के अध्यक्ष, अम्बे माता वृद्वाश्रम के अध्यक्ष एवं श्री अजमेर व्यापारिक महासंध के मुख्य संरक्षक कालीचरणदास खण्डेलवाल को शनिवार को अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा जयपुर में उनके द्वारा किये जा रहे वरिष्ठ नागरिको के लिए निःशुल्क तीर्थ यात्रा कार्यक्रम,भोजन,रहन -सहन,उच्च स्तर के फा्रूट ,सूखे मेवे,स्वास्थ्य वर्धक सामग्री च्यवनप्राश आदि के अनेक सराहनीय कार्याे के लिए राज्य स्तरीय समारोह में सम्मानित किया गया।
श्री अजमेर व्यापारिक महासंध के महासचिव रमेश लालवानी ने बताया कि अतिरिक्त निदेश उम्मेद सिंह सतर्कता एवं प्रशासन की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में अतिरिक्त निदेशक रीना शर्मा, अतिरिक्त निदेशक अ.पिजाति, बीपी चन्देल वृद्ध कल्याण ने प्रदेश भर से जिला स्तर के जिलाधीशो से आये 62 नाम के प्रस्तावो में से अजमेर के एक मात्र कालीचरणदास खण्डेलवाल का चयन करके सम्मानित करने का निर्णय लिया गया।
मुख्य संरक्षक कालीचरणदास खण्डेलवाल को राज्य स्तरीय समारोह में सम्मानित किये जाने पर महासंघ के संरक्षक संतोष बर्मन, ओम प्रकाश टांक, कार्यकारी अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह निर्वाण, महासचिव रमेश लालवानी, किशोर टेकवानी, इंदरचन्द पोखरना, मानमल गोयल, प्रकाश अगन छबलानी,नरेन्द्र कुमार खण्डेलवाल, देवेन्द्र जादम, सौरभ खण्डेलवाल, अशोक दुल्हानी मामा, हरीश अगनानी, हरीश वतवानी, जशन वरलानी, तुल्सी लालवानी, ताराचन्द लालवानी,अश्वनी शास्त्री, राजेन्द्र कुमार मूरजानी, दौलत खेमानी, होतचन्द सीरनानी, माधव खण्डेलवाल आदि ने कालीचरणदास खण्डेलवाल को शुभकामनाएं प्रदान करके उनके उज्जवल व स्वस्थ जीवन की प्रार्थना की है।
0 टिप्पणियाँ