Ticker

6/recent/ticker-posts

राजावीर साहिब दरबार में दुर्गा अष्ठमी व नवमी 3 व 4 तारीख को

नौ दिवसीय दुर्गा माता पूजन व नवरात्रा महोत्सव का निरन्तर हो रहा है पूजन आयोजन

नौ दिवसीय दुर्गा माता पूजन व नवरात्रा महोत्सव का निरन्तर हो रहा है पूजन आयोजन     

अजमेर (AJMER MUSKAN)। महंत टहलगिरी गोस्वामी के नेतृत्व में दुर्गा माता के नवरात्रि पूजन एवं नवरात्रि महोत्सव में राजावीर साहिब एवं दुर्गा माता के दरबार में सगड़ा श्रद्धालुओं में अम्बे दुर्गा माता के नवरात्रेे के पूजन के अवसर पर श्रद्धालुओं को माता के नवरात्रि में पूजन, पंजड़े, आरती, पूजन और श्रद्धा के सगड़े प्रदान किये जा रहे है।

महासचिव रमेश लालवानी ने बताया कि महन्त टहलगिरी गोस्वामी के नेतृतव में राजवीर साहिब के दरबार नवरात्रो में अनेक आयोजन निरन्तर व्रत पूजन करके किये जा रहे है। दुर्गा अम्बे माता के नवरात्रो का सप्तमी एवं अष्ठमी पूजन सोमवार व मंगलवार  को अष्ठमी व नवमी के अवसर पर दो दिवसीय रात्रि जागरण व भजन संध्या का आयोजन किया जायेगा।अष्ठमी के अवसर पर हवन यज्ञ करके, कन्या भोज रात्रि जागरण,माता को जनेउ धारण महाआरती सन्त प्रकाश उदासी, सन्त भगत हाशू एवं उनकी मण्डली के द्वारा दुर्गा माता के भजन एवं गीत और राजावीर साहिब की आरती पंजडे और भजनो सहित राजावीर का पूजन समपन्न करवाया जायेगा। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ