जोधपुर (अजमेर मुस्कान)। चो हा बोर्ड स्थित सिंधु नामदेव महल में छती देवी लेखुमल पारवानी की स्मृति में आयोजित ग्यारह दिवसीय सिंधु सेंट्रल समर कैंप में मंगलवार को पेपर क्राफ्ट की विशेष क्लास लगाई गई। इस दौरान ट्रेनर दिव्या, भव्या बादलानी, रेखा साधनानी, भविष्या आहूजा के नेतृत्व बच्चों ने वेस्ट पेपर, अखबार के पेपर से कागज का घर, चिड़ाया घर, वाल हेंगिंग, गुलाब के फूल, माचिस की तिलियों से भी डलिया और कई अन्य शो की वस्तुएं बनाई हैं। शिविर प्रभारी राजू मंगानी और विशाल सोनी ने बताया कि मुख्य अतिथि जमना देवी तोलानी ने बच्चों की जमकर तारीफ की और उत्साह बढ़ाया। बुधवार से विभिन्न प्रतियोगिताएं होगी।

0 टिप्पणियाँ