अजमेर (अजमेर मुस्कान) । लायंस क्लब प्रांत 3233 ई 2 के प्रांतपाल लायन डॉ संजीव जैन के जन्मदिन को लायंस क्लब अजमेर पृथ्वीराज द्वारा सेवा दिवस के रूप में मनाया गया । एडिशनल डिस्ट्रिक मीडिया कॉर्डिनेटर लायन राजेंद्र गांधी ने बताया कि इस अवसर पर शुक्रवार को लायन मधु लखोटिया, लायन आभा गांधी, लायन शशि गुप्ता, लायन सीमा शर्मा, लायन शशि गोयल के सहयोग से आदर्श नगर स्थित अंध विद्यालय में स्वच्छता अभियान चलाया गया ,साथ ही विद्यालय प्राचार्य अर्पण चौधरी को 5 डस्टबिन सौंपे गए । लायन रमेश लखोटिया के सहयोग से पुष्कर रोड स्थित गौ शाला में हरा चारा गायों को अर्पण किया गया । क्लब सचिव लायन सुनील शर्मा ने बताया कि अपराह्न में क्रिश्चियन गंज स्थित आंगनवाड़ी के बच्चो को शिक्षण सामग्री, पाठ्य पुस्तकें, पानी बॉटल, बॉक्स आदि प्रदान किए गए । तत्पश्चात शास्त्री नगर स्थित दृष्टिहीन बालिकाओं का आवासीय विद्यालय लाडली घर कि रहवासियो को सात्विक भोजन कराया गया । क्लब कोषाध्यक्ष लायन विनय गुप्ता ने बताया कि बढ़ती गर्मी को देखते हुए पक्षियों के लिए वैशाली नगर स्थित वीर उद्यान, भगतसिंह गार्डन, प्रेम उद्यान सहित क्षेत्र के विभिन्न उद्यानों में परिण्डे रखे गए एवम् आमजन को वितरित किए गए।
0 टिप्पणियाँ