Ticker

6/recent/ticker-posts

व्यापारियों को पीले चावल देकर मतदान का न्यौता दिया

व्यापारियों को पीले चावल देकर मतदान का न्यौता दिया

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
जिला निर्वाचन अधिकारी भारती दीक्षित एवं सहायक रिटर्निग ऑफिसर एवं अतिरिक्त जिला कलेक्टर गजेंद्र सिंह राठौड के निर्देशानुसार मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बुधवार को प्रातः 8 बजे चामुंडा माता चौराहे पर नरेगा कर्मियों के साथ मतदान जागरूकता से संबंधित कार्यक्रम का आयोजन किया गया तथा उन्हें मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया। स्वीप प्रभारी मीना शर्मा ने उन 12 दस्तावेजों की जानकारी दी जिनके द्वारा वह मतदान कर सकते हैं । तत्पश्चात 10:00 बजे डिजाइन कॉलेज अजमेर में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम किया गया जिसमें VHA एवं C Vigil ऐप डाउनलोड कर उसे इस्तेमाल करने से संबंधित जानकारी दी गई । इस अवसर पर मतदान की शपथ दिलाकर लगभग 800 युवा मतदाताओं को मतदान हेतु जागरूक किया गया। 11:00 बजे राजकीय संग्रहालय अजमेर के समक्ष मतदाता जागरूकता कार्यक्रम किया गया जिसमें रेयान स्कूल की विद्यार्थियों ने नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया तथा रैली निकाल कर मतदान करने की अपील की । नया बाज़ार, गोल प्याऊ, पुरानी मंडी , चोपड़ में व्यापारिक संघ के सदस्यों के साथ स्वीप प्रभारी मीना शर्मा द्वारा व्यापारियों को पीले चावल देकर मतदान करने की अपील की गई। 

एनजीओ स्वीप सदस्य राजेंद्र गांधी ने व्यापारियों से निवेदन किया कि प्रतिष्ठान के कर्मचारियों को सवेतनिक अवकाश देकर मतदान के लिए भेजे । 26 अप्रैल को स्वयं भी करे एवम् परिजन को भी मतदान कराए । अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र की स्वीप टीम के सभी सदस्यों ने  कार्यक्रम को आयोजित करने में  महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ।  

जिसमें भानुप्रताप, शिवचरण, दीपक शर्मा, सुरेश कुमार, शिवराज, रामलाल, और ओमप्रकाश, भावना शर्मा, शिल्पा, अंजू, सुमन, दीपक, भानु प्रताप  एवं समस्त महिला मतदाताओं की एवं समस्त स्वीप टीम की भागीदारी रही

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ