Ticker

6/recent/ticker-posts

लोकसभा सीटों पर वोटिंग कल, जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने मतदाताओं से कि यह अपील

लोकसभा सीटों पर वोटिंग कल, जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने मतदाताओं से कि यह अपील

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों पर कुल दो चरणों में वोटिंग होनी है। पहला चरण 19 अप्रैल को पूर्ण हो चुका है, जबकि दूसरे चरण की वोटिंग 26 अप्रेल शुक्रवार को सुबह 7 बजे शुरू होनी है, जो देर शाम 6 बजे तक चलेगी।

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में कल राजस्थान की शेष 13 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी। पुलिस ने शुक्रवार को होने वाले मतदान के लिए चाक चौबंद बंदोबस्त किए हैं। 

पुलिस अधीक्षक अजमेर देवेंद्र कुमार ने बताया कि भय मुक्त वातावरण में स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। मतदान शांतिपूर्ण करवाने के लिए पुलिस के अधिकारी व जवानों के साथ-साथ बड़ी संख्या में होमगार्ड व अन्य जवान तैनात किए गए हैं।

उन्होंने बताया कि अति संवेदनशील और संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस कर्मियों, होमगार्ड, आरएसी तथा केन्द्रीय सशस्त्र बलों के जवानों को निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित नियमों के अनुसार तैनात किया गया है। 



जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने लोगों से शांतिपूर्ण तरीके से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील करते हुए कहा कि सभी मतदाता बिना किसी दबाव या प्रलोभन के निर्भय होकर जिम्मेदार नागरिक के रूप में लोकतंत्र के पर्व में अपनी भूमिका सजगता से निभाएं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ