अजमेर (अजमेर मुस्कान)। जिला कलेक्टर लोक बन्धु द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर कलेक्टे्रट में मतदान की शपथ दिलाई गई। इसमें कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालयों एवं प्रभागों के अधिकारियों तथा कर्मचारियों ने लोकतंत्र में पूर्ण आस्था रखते हुए मतदान की शपथ ली। लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखते हुए स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्य रखा जाएगा। निर्भिक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर गजेन्द्र सिंह राठौड़ एवं ज्योति ककवानी उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ