Ticker

6/recent/ticker-posts

भगतसिंह उद्यान में मनाया गणतंत्र दिवस

भगतसिंह उद्यान में मनाया गणतंत्र दिवस

सांस्कृतिक कार्यक्रम की दी प्रस्तुति

अजमेर (अजमेर मुस्कान)। वैशालीनगर स्थित शहीद भगतसिंह उद्यान में 76 वें गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । उद्यान विकास समिति के अध्यक्ष एन के माथुर एवं इंजी जयसिंघानी ने ध्वजारोहण किया । 

उद्यान विकास समिति की कोर कमेटी के सदस्य राजेंद्र गांधी एवं सामाजिक कार्यकर्ता आभा गांधी ने उद्यान के विकास में सहयोग करने वाले भामाशाहों एवं सहयोगियों का माला पहना कर स्वागत किया । इससे पूर्व शहीद भगतसिंह की मूर्ति पर माल्यार्पण किया । इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किया गया । जिसमें देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई । नन्हे बच्चों ने भी अपनी शानदार प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया । 

इस अवसर पर महेंद्र काबरा, बबीता ईनाणी, नीरज राठी, सतीश विजयवर्गीय, सुरेंद्र जैन, सहित गणमान्य लोग एवं क्षेत्रवासी उपस्थित थे । मंच संचालन किशन लखवानी ने किया । नरेंद्र  माथुर ने सभी का आभार व्यक्त किया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ