क्षेत्र के अंतिम छोर तक विकास करना हमारी प्राथमिकता : देवनानी
अजमेर (अजमेर मुस्कान)। विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने सोमवार को देहली गेट पुलिस चौकी से लाैंगिया पार्किंग तक सड़क निर्माण कार्य का विधिवत शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री बजट घोषणा के अंतर्गत वार्ड 9 एवं 10 के निवासियों को सड़क निर्माण कार्य की सौगात मिली है। इस सड़क का निर्माण 40 लाख रुपए की लागत से कराया जाएगा।
इस क्रम में वार्ड 71 शिव विहार कॉलोनी में प्रताप पिंजानी के मकान वाली गली में सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ भी किया गया। इसकी लागत राशि 21 लाख रुपये है। यह कार्य मुख्यमंत्री बजट घोषणा के तहत स्वीकृत किया गया है। साथ ही विधायक कोष द्वारा वार्ड 71 स्थित महावीर उद्यान के चारों ओर सड़क निर्माण कार्य की शुरुआत की गई। इसकी लागत 5 लाख रुपये है।
इस अवसर पर देवनानी ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा प्रस्तुत बजट में जनहित को सर्वाेपरि रखते हुए विकास कार्यों को प्राथमिकता दी गई है। सड़क के निर्माण से आमजन को आवागमन में राहत मिलने के साथ स्थानीय व्यापारिक गतिविधियों को भी प्रोत्साहन मिलेगा।
उन्होंने कहा कि हमारी प्राथमिकता है कि हर वार्ड, हर गली तक विकास पहुँचे और आमजन को बुनियादी सुविधाएं सहज रूप से प्राप्त हों। यह सड़क निर्माण क्षेत्र की प्रगति और जनता की सुविधा के लिए सरकार की प्रतिबद्धता का प्रमाण है। आगामी समय में अजमेर उत्तर के हर क्षेत्र में विकास कार्यों को गति दी जाएगी।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश सोनी एवं क्षेत्रीय पार्षद सहित स्थानीय नागरिक एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ