अजमेर (अजमेर मुस्कान)। जिला कलक्टर लोक बन्धु की अध्यक्षता में सोमवार को जिला आपदा प्राधिकरण की बैठक आयोजित हुई।
अतिरिक्त जिला कलक्टर वंदना खोरवाल ने बताया कि जिला आपदा प्राधिकरण की बैठक सोमवार को कलक्टर सभागार में आयोजित हुई। इसकी अध्यक्षता जिला कलक्टर श्री लोक बन्धु द्वारा की गई। आपतकालीन परिस्थिति में राहत एवं बचाव कार्य करने के सम्बन्ध में चर्चा के उपरान्त निर्देश प्रदान किए गए। मॉक ड्रिल के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा किए गए प्रदर्शन की समीक्षा भी की गई।
जिला कलक्टर लोक बन्धु ने कहा कि आपातकालीन परिस्थिति में जिला नियंत्रण कक्ष से घटना की सूचना जिला स्तरीय अधिकारी को प्रदान की जाएगी। इस पर तुरंत सक्रिय होकर कार्यवाही करनी होगी। इसके लिए मॉकड्रिल जैसे अभ्यास लगातार करें। विभागीय अधिकारी अपने विभाग से सम्बन्धित गैर सरकारी संगठनों की सूची अपडेट करके जिला मुख्यालय को उपलब्ध कराएंगे। गैर सरकारी संगठनों के पदाधिकारियों एवं प्रतिनिधियों के साथ लगातार संवाद कायम रखेंगे।
उन्होंने कहा कि आपात स्थिति की सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर पहुंचे और अपने विभाग से संबंधित सभी व्यवस्थाएं करें। नागरिक सुरक्षा विभाग द्वारा शिक्षा विभाग तथा स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर राहत, बचाव एवं जीवन रक्षा का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस कार्य की गति तथा क्षेत्र बढ़ाने के लिए निर्देशित किया गया। इसमें आमजन को अधिक से अधिक संख्या में शामिल करना चाहिए। जिले के संस्थान अपने यहां प्रशिक्षण आयोजित करवाने के लिए अतिरिक्त जिला कलक्टर द्वितीय से सम्पर्क कर सकते है।
उन्होंने कहा कि नागरिक सुरक्षा अधिनियम 1968 के अंतर्गत नागरिक सुरक्षा सेवाओं के लिए कमान अधिकारी एवं सहायक कमान अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। मुख्यालय सेवा के लिए नियंत्रक (नागरिक सुरक्षा) जिला कलक्टर कमान अधिकारी तथा अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन सहायक कमान अधिकारी होंगे। संचार सेवा के लिए महाप्रबंधक भारत संचार निगम कमान अधिकारी तथा अतिरिक्त महाप्रबंधक बीएसएनएल सहायक कमान अधिकारी होंगे। वॉर्डन सेवा के लिए उपखण्ड अधिकारी कमान अधिकारी तथा तहसीलदार सहायक कमान अधिकारी होंगे। अग्निशमन सेवा के लिए आयुक्त नगर निगम एवं उप निदेशक क्षेत्रीय निकाय विभाग कमान अधिकारी तथा मुख्य अग्निशमन अधिकारी अजमेर सहायक कमान अधिकारी होंगे। प्रशिक्षण सेवा के लिए उप नियंत्रक (नागरिक सुरक्षा) कमान अधिकारी तथा मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी सहायक कमान अधिकारी होंगे। हताहत सेवा के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कमान अधिकारी तथा अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी सहायक कमान अधिकारी होंगे।
उन्होंने कहा कि इसी प्रकार बचाव सेवा के लिए अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट शहर कमान अधिकारी तथा उपायुक्त प्रशासन नगर निगम सहायक कमान अधिकारी होंगे। साल्वेज सेवा के लिए कोषाधिकारी कमान अधिकारी तथा अतिरिक्त कोषाधिकारी सहायक कमान अधिकारी होंगे। पूर्ति सेवा के लिए मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद कमान अधिकारी तथा जिला रसद अधिकारी सहायक कमान अधिकारी होंगे। डिपो एवं परिवहन सेवा के लिए क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी कमान अधिकारी तथा अधीक्षण अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग एवं जिला परिवहन अधिकारी सहायक कमान अधिकारी होंगे। कल्याण सेवा के लिए अतिरिक्त जिला कलक्टर द्वितीय कमान अधिकारी तथा सचिव अजमेर विकास प्राधिकरण सहायक कमान अधिकारी होंगे। शव निपटान सेवा के लिए उपायुक्त प्रशासन नगर निगम कमान अधिकारी तथा अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद सहायक कमान अधिकारी होंगे।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर ज्योति ककवानी, लोक सेवाओं की सहायक निदेशक विनीता स्वामी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमान्शु सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ