अजमेर (अजमेर मुस्कान)। रसद विभाग द्वारा मंगलवार को की गई कार्यवाही में 14 घरेलू गैस सिलेंडर जब्त किए गए। जिला रसद अधिकारी द्वितीय नीरज जैन ने बताया कि नसीराबाद शहर क्षेत्र में अवैध रिफिलिंग की सूचना मिली थी। इसके अनुसार निखिल गुर्जर द्वारा वाहनों में अवैध रूप से रिफिलिंग का कार्य लंबे समय से किया जा रहा था। जिला रसद अधिकारी कार्यालय द्वारा शिकायत की जांच के लिए जांच दल का गठन गठन किया गया। इसमें प्रवर्तन अधिकारी रेणुका चतुर्वेदी, प्रवर्तन निरीक्षक अतुल बडाया, महेंद्र यादव एवं मुकेश बुगालिया शामिल थे। जांच दल द्वारा मंगलवार 20 मई को आर्मी पेट्रोल पंप के सामने कोटा रोड पर स्थित निखिल गुर्जर के मकान एवं मकान से सटे हुए बाड़ेनुमा स्थान पर कार्रवाई की। इसमें एक वाहन हुंडई ईऑन एवं 14 घरेलू गैस सिलेंडर जब्त किए गए। इस पूरी जांच में नसीराबाद शहरी थाना क्षेत्र के हेड कांस्टेबल कालूराम एवं रिंकू मीणा जांच दल के सहयोग के लिए उपस्थित रहे। यह कृत्य एलपीजी ऑर्डर-2000 का उल्लंघन है। साथ ही यह प्रकरण ईसी एक्ट 1955 की धारा 6 ए में जिला कलक्टर के न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा।
0 टिप्पणियाँ