Ticker

6/recent/ticker-posts

ऑपरेशन सिंदूर की विजय गाथा : रेलवे स्टेशनों पर भारतीय सेना का गौरवगान

ऑपरेशन सिंदूर की विजय गाथा : रेलवे स्टेशनों पर भारतीय सेना का गौरवगान

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
भारतीय रेलवे द्वारा भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर में अदम्य शौर्य का प्रदर्शन करने पर उनकी वीरता गौरवगान करने के लिए प्रमुख स्टेशनों और कार्यालयों की बिलि्ंडग को तिरगें की रोशनी से सजाया गया है तथा स्टेशनों पर देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत गानों का भी प्रसारण किया जा रहा है ताकि स्टेशन पर आने वाले यात्रियों में देशभक्ति का संचार हो।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक बीसीएस चौधरी के अनुसार उत्तर पश्चिम रेलवे अजमेर मंडल के अजमेर और आबूरोड़ स्टेशनों  को तिरंगी रोशनी से सजाया गया है। इसके साथ ही मण्डल रेल प्रबंधक कार्यालय अजमेर की इमारत को भी तीन रंगों की आकर्षक रोशनी कर सजाया गया है। 

स्टेशनों पर आने वाले यात्रियों को भारतीय सेना के अदम्य शौर्य की वीरगाथा से अवगत करवाने के लिए वीडियों और ऑडियों माध्यमों से देशभक्ति गानों का प्रसारण किया जा रहा है। अजमेर मंडल के अजमेर  स्टेशन पर वीडियों स्क्रीन के माध्यम से तथा 55 स्टेशनों पर उद्घोषणा प्रणाली के माध्यम से देशभक्ति गानों का प्रसारण किया जा रहा है।

रेलवे द्वारा भारतीय सेना के शौर्य की गौरवगाथा को आमजन तक पहुंचाने के लिए विभिन्न माध्यमों का उपयोग किया जा रहा है। सेना के वीर जवानों को सम्मान देने एंव देशभक्ति की भावना को बढ़ाने के लिए सभी को प्रेरित किया जा रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ