Ticker

6/recent/ticker-posts

विधानसभा अध्यक्ष देवनानी ने लिया संतों का आशीर्वाद

विधानसभा अध्यक्ष देवनानी ने लिया संतों का आशीर्वाद

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने अजमेर और भीलवाड़ा में संतों का आशीर्वाद लिया और देश और प्रदेश में खुशहाली व तरक्की की कामना की।

विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने श्री प्रेम प्रकाश सम्प्रदायाचार्य श्री सद्गुरु स्वामी टेऊँराम महाराज के 139वें जन्मोत्सव के पावन अवसर पर वैशाली नगर, अजमेर में स्थित प्रेम प्रकाश आश्रम में स्वामी ब्रह्मानंद शास्त्री द्वारा आयोजित पंचदिवसीय कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम में प्रेम प्रकाश मंडलाध्यक्ष स्वामी भगत प्रकाश महाराज का दिव्य सत्संग प्राप्त हुआ। स्वामी जी की आध्यात्मिक शिक्षाएँ हमें सत्य, प्रेम और सेवा के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देती हैं।

इसी प्रकार देवनानी ने रविवार को हरिसेवा उदासीन आश्रम सनातन मंदिर, भीलवाड़ा के चार दिवसीय उत्सव में भाग लिया। 26 जून को एकम तिथि से सतगुरु बाबा हरिराम साहिब जी की 78वीं वार्षिक वर्सी से प्रारंभ हुआ उत्सव आज 29 जून को सतगुरु बाबा गंगाराम साहिब जी की 29वीं वार्षिक वर्सी तक सम्पूर्ण उत्साह एवं श्रद्धा से मनाया गया जिसमें देश विदेश से बड़ी संख्या में आए श्रद्धालु सम्मिलित हुए।

कार्यक्रम में श्री रामायण एवं श्री श्रीचन्द्र सिद्धांत सागर का अखंड पाठ, हवन यज्ञ, मंडल पूजन, अन्न क्षेत्र सेवा सहित संतों के दिव्य सान्निध्य में सत्संग एवं प्रवचन सम्पन्न हुए।

महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन जी ने अपने मधुर भजनों एवं प्रवचनों के माध्यम से सतगुरुओं की महिमा का बखान करते हुए श्रद्धालुओं को प्रभु चरणों में नतमस्तक रहने की प्रेरणा दी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ