Ticker

6/recent/ticker-posts

राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस का कार्यक्रम हुआ आयोजित

राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस का कार्यक्रम हुआ आयोजित

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
19 वें राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस होटल विवान पिनेकल, अजमेर में राजकीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। भारतीय सांख्यिकीविद् प्रो. पी.सी. महालनोबिस के जन्म दिवस पर आयोजित उक्त कार्यक्रम में आयोजना एवं सांख्यिकी विभाग के अजमेर जिले मे विभिन्न विभागों में कार्यरत अधिकारियों, कर्मचारियों के साथ सांख्यिकी सेवानिवृत्त अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा भाग लिया गया। कार्यक्रम की थीम नेशनल सेम्पल सर्वे के 75 वर्ष होने पर आयोजित किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता रूद्रा रेणू मुख्य आयोजना अधिकारी, द्वारा कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि सुरेश सिंधी नरेगा लोकपाल, मुख्य अतिथि डॉ. अनूप आत्रेय, सहायक आचार्य एस.पी.सी. राजकीय महाविद्यालय तथा संयोजक फूल सिंह संयुक्त निदेशक, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग, कार्यक्रम के दौरान राज्य स्तरीय समारोह तथा इस अवसर पर मुख्यमंत्री राजस्थान के उद्बोधन का लाइव प्रसारण किया गया। डॉ. अनूप कुमार आत्रेय द्वारा कार्यक्रम की थीम नेशनल सेम्पल सर्वे के 75 वर्ष पर व्याख्यान दिया गया तथा नीति निर्माण में एनएसएस के आंकडों की उपयोगिता पर प्रकाश डाला।


जिले के आधारभूत डाटा का समावेष कर गुलशन मनवानी सांख्यिकी निरीक्षक द्वारा तैयार किये गये जिला फोल्डर 2025 का अतिथियों द्वारा का विमोचन किया गया। यज्ञेश मिश्रा सहायक सांख्यिकी अधिकारी द्वारा राज्य स्तर की फ्लेगशिप योजना पंच गौरव पर जानकारी प्रदान की गई।  शिल्पा चरड़ ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी सिलोरा के द्वारा  के जीवन, शिक्षा आर्थिक क्षेत्र में किये गये योगदान विभिन्न पुरस्कारों के साथ व्यापक जानकारी दी गयी। प्रो. पी.सी. महालनोबिस दिव्या गुर्जर सांख्यिकी निरीक्षक द्वारा संस्था आधार, नीलम ठाकुर सहायक सांख्यिकी अधिकारी द्वारा नेशनल डिफेन्स पर प्रस्तुतीकरण दिया गया।


रेखा मीणा सांख्यिकी निरीक्षक द्वारा एनएसएस पर एवं सोनम गढवाल द्वारा सांख्यिकी में आईटी की भूमिका पर व्याख्यान दिया गया। सांख्यिकी विभाग में नव नियुक्त संगणकों एवं सांख्यिकी अधिकारियों का स्वागत किया गया।


फूल सिंह संयुक्त निदेशक आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग ने अपने उद्बोधन में सभी कार्मिकों को अपना राजकीय कार्य पूर्ण कर्तव्यनिष्ठता से तथा सांख्यिकी विश्लेषणों के साथ करने हेतु प्रोत्साहित किया। सुरेश सिंधी द्वारा सांख्यिकी उपयोगिता तथा रूद्रा रेणु मुख्य आयोजना अधिकारी द्वारा राज्य सरकार की गुरू गोवलकर पिछडे ब्लॉक योजना पर प्रकाश डालते हुए ब्लॉक भिनाय द्वारा किये गये कार्य की जानकारी दी।


अंत में लोकेश शास्त्री ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया।


मंच का संचालन शैलचन्द्र व्यास सांख्यिकी अधिकारी द्वारा किया गया  साथ ही चिकित्सा विभाग में नवाचारों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गयी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ