Ticker

6/recent/ticker-posts

डॉक्टर्स-डे के उपलक्ष्य में गीत मंजूषा कार्यक्रम सम्पन्न

डॉक्टर्स-डे के उपलक्ष्य में गीत मंजूषा कार्यक्रम सम्पन्न

अजयमेरु प्रेस क्लब के सभागार में डॉक्टर्स ने गाए गीत

अजमेर (अजमेर मुस्कान)। अजयमेरु प्रेस क्लब में रविवार को उस समय मेडिकल कॉलेज का माहौल साकार हो गया जब जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. अनिल सामरिया, अस्पताल अधीक्षक डॉ. अरविंद खरे, उप अधीक्षक डॉ. अमित यादव तथा गेस्ट्रोएंट्रोलॉजिस्ट डॉ. एम.पी. शर्मा ने शानदार जुग लबंदी पेश की। चारों वरिष्ठ चिकित्सकों ने किशोर कुमार के गीत “पल पल दिल के पास तुम रहती हो“ को सामूहिक रूप से मंच पर प्रस्तुत किया तो सुरों के साथ मस्ती की एक अलग ही छटा बिखर गई।

मौका था क्लब द्वारा डॉक्टर्स डे पर आयोजित कार्यक्रम “गीत मंजूषा “ का अजमयेरु प्रेस क्लब के रजत जयंती वर्ष पर आयोजित इस कार्यक्रम में डॉक्टर्स के लिए यह विषेष कार्यक्रम आयाजित किया गया था।

गुजरे 25 वर्षों में यह पहला मौका था कि जब क्लब ने डॉक्टर्स के साथ मिलकर उनके ही सम्मान में संगीत की महफ़िल सजाई। हालांकि डॉक्टर्स-डे 1 जुलाई को आता है, लेकिन कार्य दिवस होने के कारण यह आयोजन दो दिन पूर्व ही कर लिया गया।

चूंकि डॉक्टर्स को समर्पित यह कार्यक्रम था, अतः उन्हीं की प्रस्तुतियां प्रमुख रहीं। अजमेर के प्रसिद्ध घीसी बाई मेमोरियल मित्तल अस्पताल के निदेशक डॉ. दिलीप मित्तल की प्रस्तुति “जाने कहाँ गए वो दिन“ ने दिलों को छुआ लिया। जेएलएन के डॉ. आर.के. माथुर के गीत “दीवाना लेके आया है दिल का तराना“, रेलवे अस्पताल के एडिशनल सीएमएस डॉ. अजीत सिंह के “याद आ रहा है तेरा प्यार“, डॉ. सुमन कंवर के “छूकर मेरे मन को“, डॉ. महिमा श्रीवास्तव के “देखो मेरा दिल“, पाली मेडिकल कॉलेज से आये डॉ. रफीक खान के गीत “पिया रे पिया रे“, और तालियां बटोरीं; सेवानिवृत्त मेडिकल अफसर डॉ लाल थदानी और उनकी पत्नी डॉ दीपा थदानी ने युगल गीत “तू मुझे जान से भी प्यारा है“ गाकर कार्यक्रम को नई ऊंचाइयां दीं। क्षेत्रपाल अस्पताल के न्यूरो फिजिशियन डॉ. स्वप्निल समाधिया, नसीराबाद से आये वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. विनय कपूर व जेएलएन मेडिकल कॉलेज के एनाटॉमी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डॉ. विकास सक्सेना की प्रस्तुतियां श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर गईं। शहर के वरिष्ठ डायबिटिशियन डॉ. रजनीश सक्सेना के गीत “चंदन सा बदन“ और वरिष्ठ फीजिशियन डॉ राकेश दुबे के गीत “वो तेरे प्यार का गम“ ने विशेष छाप छोड़ी।

इस मौके पर गायन से हट कर अनेक चिकित्सकों ने अन्य कला-विधाओं का प्रदर्शन कर दाद पाई। डॉ. महेश मेहता ने ओजपूर्ण कविता से तालियां बटोरीं तो डॉ. लक्ष्मण चारण ने मीडियाकर्मियों पर एक बेहतरीन कविता के साथ अन्य रचना सुना कर समा बांध दिया। मेयो कॉलेज में मेडकिल ऑफिसर डॉ. अखिलेश भारद्वाज ने वाद्य यंत्र “मेलोडिका“ पर विभिन्न गीतों के अंश बजा कर महफ़िल को नई ऊंचाई प्रदान की। उनकी प्रस्तुति को बहुत सराहना मिली।

इस अवसर पर अजयमेरु प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजेन्द्र गुंजल, पूर्व अध्यक्ष डॉ.रमेश अग्रवाल तथा प्रताप सिंह सनकत, सचिव अमित टंडन व पूर्व सचिव गुरजेंद्र सिंह विर्दी ने भी मदभरे गीत सुनाए।

कार्यक्रम की शुरुआत में माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर पुष्प अर्पित किए गए। क्लब अध्यक्ष राजेंद्र गुंजल ने जहां क्लब की गतिविधियों सहित “गीत मंजूषा“ कार्यक्रम की रूपरेखा बताई। वहीं चिकित्सकों की ओर से मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ.अनिल सामरिया ने क्लब की इस पहल को काबिले-तारीफ बताते हुए इसे चिकित्सक वर्ग के लिए सुकून देने वाला आयोजन बताया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए प्रताप सिंह सनकत व अमित टण्डन ने अनेक चुटीले किस्से व शेरो-शायरी से सब को गुदगुदाया वहीं सह-संचालक के रूप में डॉक्टर्स की ओर से डॉ. आर.के माथुर ने अनेक अनुभव साझा किए। अंत में डॉ. माथुर ने ही आभार व्यक्त किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ