अजमेर (अजमेर मुस्कान)। अजमेर शहर का आवाज ए मौसीकी, संगीत समूह के तत्वाधान में "रिम झिम के गीत सावन गाए" एक शाम कार्यक्रम का सफलतापूर्वक कार्यक्रम एडमिन प्रणय नंदी के सानिध्य में आयोजित किया गया।
प्रकाश जेठरा ने बताया कि कलाकारों की बेहतरीन बरसात की थीम पर आधारित गानों की प्रस्तुतियों ने समा बांध लिया और झूमने लगे । इस अवसर पर धर्मेंद्र केवलानी, भारती नंदी,ललित शर्मा, विकास शर्मा, दयाल प्रियानी,प्रणय नंदी,प्रकाश जेठरा, अनूप गौड़, राकेश गौड़, मुकुल कपूर,देवेंद्र शर्मा, राजकुमार, अशोक दरयानी, डॉ तेजप्रकाश शर्मा, रिपु अग्रवाल, मयंक शर्मा, लक्ष्मी शर्मा आर.एस. अग्रवाल, वीरेंद्र यादवआदि कलाकारों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर मंत्र मुग्ध कर दिया ।
कार्यक्रम के अंत में 31 जुलाई को महान गायक मोहम्मद रफी साहब की पुण्यतिथि होने के कारण उन्हें सभी मेंबर्स द्वारा श्रद्धांजलि दी गई।
0 टिप्पणियाँ