स्वरांजलि कार्यक्रम में दी रफ़ी साहब को श्रद्धांजलि
अजमेर (अजमेर मुस्कान)। अजयमेरु प्रेस क्लब का सभागार रविवार को बॉलीवुड सिंगर और कम्पोज़र राहुल भट्ट की दर्द भरी आवाज़ से गूंज उठा । खास मेहमान के रूप में उन्होंने मोहम्मद रफी साहब का "चाहूंगा मैं तुझे सांझ सवेरे" गीत गाकर श्रोताओं को अपना कायल बना लिया । गीत समाप्त होते ही सभागार " वंस मोर - वंस मोर की आवाज़ों से गूंज उठा । श्रोताओं की भारी मांग पर उन्होंने " पत्थर के सनम , तुझे हमने खुदा जाना " पेश किया । गीत खत्म होते ही सभागार तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा । मौका था रफ़ी साहब की स्मृति में आयोजित " स्वरांजलि " कार्यक्रम में गीतों भरी श्रद्धांजलि का । सुखद यह है कि श्री भट्ट अजयमेरु प्रेस क्लब के सदस्य और शास्त्रीय संगीत गुरु आनंद वैद्य के शिष्य रहे हैं । यूट्यूब पर उनके ढेरों म्यूजिक वीडियो देख जा सकते हैं । उन्होंने पहली बार जी टीवी के रियलिटी शो " सारेगामा "से मुंबई की नगरी में कदम रखा । इसके बाद जी म्यूजिक के वीडियो एलबम" भारत के लिए रहना होगा " के जरिए सुर्खियों में आए ।
अजयमेरु प्रेस क्लब में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में डॉ.रमेश अग्रवाल, अध्यक्ष राजेंद्र गुंजल, प्रताप सिंह सनकत, गुरजेंद्र सिंह विर्दी, हेमंत कुमार शर्मा, मुकेश परिहार, अमित टंडन, प्रदीप गुप्ता, आभा शुक्ला, राकेश परिहार, फरहाद सागर, राजकुमार पारीक, गणेश चौधरी, शरद कुमार शर्मा, अनिल गुप्ता, सैय्यद मोहम्मद सलीम, सुरेश कुमार श्रीचंदानी, रामगोपाल सोनी और महादेव कर्मवानी ने गीतों के माध्यम से रफ़ी साहब को श्रद्धांजलि दी । कार्यक्रम की शुरुआत भजन "जय रघुनंदन, जय सियाराम " से हुई । इसे आवाज दी अनिता सोनी ने । यह सोनी के जीवन की पहली प्रस्तुति थी । वह भी अजयमेरु प्रेस क्लब में होने वाली साप्ताहिक संगीत की कक्षा में श्री वैद्य की विद्यार्थी हैं । कार्यक्रम का सफल संचालन प्रताप सिंह सनकत और अमित टंडन ने किया । कार्यक्रम में सभागार खचाखच भरा था । कई सदस्यों को खड़े होकर सुनना पड़ा ।
इससे पहले मुख्य अतिथि सुनील दत्त जैन डॉ अग्रवाल , राजेन्द्र गुंजल , प्रोफेसर के सी शर्मा और अरविंद मोहन शर्मा ने रफ़ी साहब की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी । श्री जैन ने राहुल भट्ट का माल्यार्पण कर स्वागत किया । आभा शुक्ला ने उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किया । अंत में महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति और क्लब के सदस्य प्रोफेसर के सी शर्मा ने सभी का आभार प्रकट किया । इसी कार्यक्रम में गजराज सिंह राठौड़ और सोनल गांधी के विवाह की वर्षगांठ मनाई गई । अनिल आसनानी और रमेश कुमार टेहलानी को सम्मानित किया गया ।
0 टिप्पणियाँ