मेहंदी लगी म्हारा हाथा मह
अजमेर (अजमेर मुस्कान) । महासभा महिला प्रकोष्ठ द्वारा लहरायो लहरिया का आयोजन नसीराबाद रोड स्थित मनुहार वाटिका में आयोजित किया गया । महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष डॉ सीमा ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी सरोजसेवी एवं विशिष्ट अतिथि महिला सशक्तिकरण की प्रांतीय सभापति लायन आभा गांधी थी । इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं के साथ साथ महिलाओं के लिए अनेकों प्रतिस्पर्धा आयोजित की गई, जिसमें 93 वर्ष की महिला से लेकर 18 साल की नवविवाहित वधुओं ने भी हिस्सा लेकर अपना दमखम दिखाया । सचिव लता शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर बच्चों के लिए फैंसी प्रतियोगिता भी आयोजित की गई । महिलाओं के लिए श्रेष्ठ मेंहदी, एकल नृत्य, रेप वाक, श्रेष्ठ लहरिया , डांस, सामूहिक घूमर की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई । ललिता शर्मा ने बताया कि इस दौरान आर्ट एंड क्राफ्ट एवं आर्ट एंड डेकोरेशन के बारे में भी डेमो के साथ बताया गया । ताकि महिलाएं हुनर सीख कर रोजगार के अवसर प्राप्त कर सके । संरक्षक रमा मिश्रा ने बताया कि सभी प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया गया । सावन की रिमझिम फुहारों के बीच महिलाएं लहरिया, मोठड़ा पहनकर इठला रही थी । अपने अपने अंदाज में सेल्फिया ले रही थी । हाथों में लगी भांति भांति डिजाइन की मेहंदी बता रही थी कि बहुत मेहनत से हाथों पर मेंहदी लगाई, जो रच कर हाथों को निखार रही थी । अंत में विभिन्न स्टालों पर सभी तरह के व्यंजनों का स्वाद लिया एवं चाय पी । कुल मिलाकर महिलाओं का उत्साह देखते ही बनता है।
0 टिप्पणियाँ