महिलाएं सामाजिक कार्यों में भी रुचि ले
अजमेर (अजमेर मुस्कान)। लायंस क्लब अजमेर का पदस्थापना समारोह वैशाली नगर स्थित लायंस भवन में लायन सत्र 2025-26 के लिए नवीन कार्यकारिणी का पदस्थापना समारोह आओ खुशियां बांटे की थीम पर संपन्न हुआ ।
डिस्ट्रिक मीडिया कॉर्डिनेटर लायन राजेंद्र गांधी ने बताया कि पदस्थापना अधिकारी जयपुर से आई पूर्व प्रांतपाल लायन अंजना जैन ने रोचक अंदाज में नई कार्यकारिणी को शपथ दिलाकर पदस्थापित कराया । मुख्य वक्ता के रूप में प्रांतपाल लायन रामकिशोर गर्ग ने लायंस के बारे में जानकारी देते हुए सदस्यों का ज्ञानवर्धन किया । साथ ही 3 अगस्त को होने वाले प्रांतीय अधिवेशन की जानकारी दी । लायन सदस्यों की गरिमामय उपस्थिति में बहुत ही अलौकिक अंदाज में गीत संगीत के साथ बहुत बेहतरीन और सानंद सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ लायन नीता भटनागर द्वारा गणेश वंदना के साथ बेहतरीन नृत्य प्रस्तुत किया । अतिथियों द्वारा मेलविन जॉन्स को माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन किया गया । ध्वज वंदना लायन हेमा केवलरमानी ने की। अध्यक्ष लायन भागू ईसरानी ने स्वागत उद्बोधन दिया। अतिथि परिचय लायन अशोक पंसारी द्वारा कराया गया। क्लब एडमिनिस्ट्रेशन लायन आर पी गुप्ता ने बताया कि विभिन्न क्लबों से पधारे पीएसटी, कैबिनेट सदस्य, जेड सी, आर सी एवं अन्य गणमान्य लायन सदस्यों की उपस्थिति में नए अध्यक्ष लायन अशोक जैन पहाड़िया को क्लब की कमान सौंपी गई। कार्यक्रम का संयोजन लायन दीपक केवलरमानी ने किया । क्लब सचिव लायन मनीष शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर 5 नए सदस्यो को भी शपथ दिलवा कर क्लब में जोड़ा गया । सेवा कार्य के अंतर्गत लायन हेमंत शारदा द्वारा व्हील चेयर, लायन हीना सुजान द्वारा सिलाई मशीन, लायन हनुमानदयाल बंसल द्वारा शव वाहन हेतु सहयोग दिया गया ।
इस अवसर पर पूर्व प्रांतपाल ओ एल दवे, लायन सुधीर सोगानी, लायन सतीश बंसल, संभागीय अध्यक्ष लायन हरीश गर्ग, क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन शैलेश बंसल, प्रांतीय सचिव लायन अशोक जैन, कोषाध्यक्ष लायन जे के जैन, प्रांत की प्रथम महिला लायन शारदा गर्ग, क्लब अध्यक्ष लायन रीना श्रीवास्तव, , लायन मुकेश कर्णावट, लायन अनिल आइनानी, लायन सुनील शर्मा, लायन पी सी टांक, लायन आभा गांधी, लायन प्रेमचंद लूनिया, कोषाध्यक्ष लायन अशोक बंसल सहित अन्य मौजूद थे । आभार क्लब सचिव लायन मनीष शर्मा ने व्यक्त किया ।
0 टिप्पणियाँ