Ticker

6/recent/ticker-posts

पर्यावरण को बनाए जीवन का आधार

पर्यावरण को बनाए जीवन का आधार

अजमेर (अजमेर मुस्कान) ।
लायंस क्लब अजमेर प्रीमियम एवं मारवाड़ी महासभा के संयुक्त तत्वावधान में हरित कांति एवं पर्यावरण बचाओ कार्यक्रम के तहत हरियाली तीज के अवसर पर सघन पौधारोपण किया गया । डिस्ट्रिक चीफ मीडिया कॉर्डिनेटर लायन राजेंद्र गांधी ने बताया कि 8 से 10 फुट के 150 नीम के पौधे क्लब सदस्यों के माता पिता के नाम से राजकीय तोपदडा उच्च माध्यमिक विधालय के खेल मैदान में लगाए गए । क्लब अध्यक्ष लायन अशोक शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रांतपाल लायन रामकिशोर गर्ग , विशिष्ट अतिथि संभागीय अध्यक्ष लायन हरीश गर्ग, क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन रूपेश राठी, पर्यावरण सभापति लायन शशिकांत वर्मा, मारवाड़ी महासभा के संस्थापक अशोक माहेश्वरी उपस्थित थे । प्रांतपाल ने कहा कि प्रकृति के साथ न्याय करना है तो पर्यावरण का सरंक्षण एवं सुरक्षा जरूरी है ।  सभी पौधों को उचित खड्डे कर समुचित खाद डालकर रोपे गए । उनकी देखभाल का जिम्मा भी सदस्यों ने लिया । इस अवसर पर लायन विनोद गुप्ता, लायन कमल शर्मा, लायन निरंजन बंसल, लायन महेश गुप्ता, लायन आशीष गोयल, लायन आर पी गुप्ता, लायन अनिल उपाध्याय सहित अन्य उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ