Ticker

6/recent/ticker-posts

प्रीमियम क्लब का दंत चिकित्सा शिविर सम्पन्न

प्रीमियम क्लब का दंत चिकित्सा शिविर सम्पन्न

एक्शन संडे के तहत किए सेवा कार्य

प्रीमियम क्लब का दंत चिकित्सा शिविर सम्पन्न

अजमेर (अजमेर मुस्कान) ।
जुलाई माह के द्वितीय रविवार को एक्शन संडे के तहत चंद्रवदायी नगर स्थित स्माइल दंत चिकित्सालय  में क्लब सदस्य लायन संजय एवं लायन प्रीति गोयल की सहभागिता  से विशाल दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया ।  जिसमें डॉक्टर लक्ष्य गोयल और डॉक्टर निशा गोयल ने अपनी सेवाएं प्रदान की। 

डिस्ट्रिक्ट चीफ मीडिया कॉर्डिनेटर लायन राजेंद्र गांधी ने बताया कि प्रांतपाल लायन रामकिशोर गर्ग के निर्देशानुसार समाज में सकारात्मक बदलाव लाने हेतु प्रत्येक माह के दूसरे रविवार को सेवा कार्य किए जाते है । उसी क्रम में क्लब द्वारा लगाए गए शिविर में 250 व्यक्तियों की दांतों की निशुल्क जांच  कर आवश्यक परामर्श दिया गया, साथ ही दांतो की सफाई की गई। इसी क्रम में चंद्रवरदाई नगर स्थित गौ शाला में लायन अनिल शर्मा के सहयोग से गायों के लिए एक ट्राली हरा चारा अर्पण किया गया । 

इस अवसर पर क्लब संरक्षक लायन  विनोद गुप्ता, क्लब मेंटर  लायन अजय गोयल, क्लब अध्यक्ष लायन अशोक शर्मा, लायन अभिलाषा शर्मा, लायन संजय गोयल, लायन प्रीति गोयल, लायन सुरेश बंसल, प्रेम बंसल, लायन अनिल उपाध्याय, लायन आशीष गोयल, लायन सीमा गोयल, लायन एन के गुप्ता, लायन रश्मि गुप्ता, क्लब कोषाध्यक्ष लायन योगेंद्र सिंह, लायन दिनेश सिन्हा, लायन अनिल शर्मा, लायन निरंजन बंसल सहित अन्य उपस्थित थे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ