किशनगढ़ (अजमेर मुस्कान) । महेश विहार में आयोजित प्रांतीय अवार्ड समारोह में संभाग 12 की अध्यक्ष लायन किरण बिहानी का श्रेष्ठ संभाग अध्यक्ष के अवार्ड से सम्मानित किया गया ।
डिस्ट्रिक चीफ मीडिया कॉर्डिनेटर लायन राजेंद्र गांधी ने बताया कि प्रांतपाल लायन श्यामसुंदर मंत्री ने प्रांतीय कार्यक्रम को करने एवं सेवा संस्कार पर कार्य करने के लिए संभागीय अध्यक्ष लायन किरण बिहानी को मोमेंटो प्रदान किया । इसी तरह क्लब सचिव लायन डॉ शीतल सुराणा को प्लैटिनम अवार्ड प्रदान किया । साथ ही क्लब को 5 अवार्ड से नवाजा गया । क्लब अध्यक्ष लायन मंजू बजाज एवं लायन ज्ञानेश्वरी दीक्षित ने भी अधिवेशन में भाग लिया ।
0 टिप्पणियाँ