Ticker

6/recent/ticker-posts

बड़कालेश्वर मंदिर में सहस्त्रधारा का हुआ आयोजन

बड़कालेश्वर मंदिर में सहस्त्रधारा का हुआ आयोजन

अजमेर (अजमेर मुस्कान) ।
सागरविहार कॉलोनी स्थित बड़कालेश्वर मंदिर में आज सहस्त्रधारा का आयोजन किया गया । कार्यक्रम संयोजक डॉ बीना चौधरी ने बताया कि विधि विधान एवं मंत्रोच्चार के साथ 11 जोड़ो ने पूजा अर्चना की । तत्पश्चात घट की पूजा कर सहस्त्रधारा शुरू की गई ।  पंडित विष्णु शर्मा सहित पांच विद्वान पंडितों द्वारा रुद्रपाठ किया गया । क्षेत्रवासियों एवं भक्तों ने रुद्रिपाठ के दौरान भगवान शिव के निरंतर जल चढ़ाया। इधर इंद्र भगवान ने प्रसन्न होकर बारिश कर सभी को भिगोया । शाम को आकर्षक श्रृंगार किया गया । मंदिर की विशेष सजावट की गई । राधाकृष्ण, शिव परिवार, राम दरबार, दुर्गा माता का श्रृंगार कर आरती की गई । तत्पश्चात प्रसाद वितरित किया गया । 

इस अवसर पर कौशल्या, विनोद लीला, कमलेश वीणा, प्रवेश नगीना, पीयूष बीना, राजेंद्र आभा, अविश तनवी, देशप्रकाश ऊषा,  राजेंद्र शैलबाला, राकेश पूजा, लेखराज सहित अन्य मौजूद थे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ