अजमेर (अजमेर मुस्कान)। राजस्थान की समृद्ध लोक परंपराओं और ग्रामीण खेल विरासत को राष्ट्रीय पहचान दिलाने की दिशा में एक ऎतिहासिक कदम के तहत, राष्ट्रीय ऊंट दौड़ चैम्पियनशिप 2025 का प्रथम संस्करण रविवार को पुष्कर मैदान में भव्यता एवं गरिमा के साथ संपन्न हुआ। इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे राजस्थान सरकार के जल संसाधन मंत्री एवं पुष्कर विधायक सुरेश सिंह रावत ने अपने प्रेरणादायी उद्बोधन से उपस्थितजनों को संबोधित किया और आयोजन को राजस्थान की सांस्कृतिक पहचान के लिए एक मील का पत्थर बताया।
इस अनोखे आयोजन में देशभर के 8 राज्यों से 50 प्रतिभागियों महिलाओं एवं पुरुषों ने भाग लेकर ऊंट दौड़ जैसे लोक-खेल की विरासत को गौरवान्वित किया। कार्यक्रम का संयुक्त आयोजन कैमलिड्स स्पोट्र्स इंडिया फेडरेशन एवं राजस्थान ऊंट दौड़ संघ के तत्वावधान में किया गया।
अपने उद्बोधन में मंत्री रावत ने कहा कि ऊंट दौड़ जैसे परंपरागत खेल न केवल राजस्थान की सांस्कृतिक धरोहर को जीवंत बनाए रखते हैं, बल्कि इनसे ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार और पर्यटन के नए अवसर भी सृजित हो सकते हैं। यह आयोजन आने वाले वर्षों में अंतरराष्ट्रीय पटल पर राजस्थान की पहचान को और सशक्त बनाएगा।
उन्होंने यह भी कहा कि सरकार द्वारा पारंपरिक खेलों के संरक्षण एवं प्रोत्साहन हेतु हरसंभव सहायता दी जाएगी, ताकि हमारी धरोहर आने वाली पीढ़ियों तक सुरक्षित रह सके। यह आयोजन विश्वविख्यात पुष्कर ऊंट मेले के भावी आयोजनों की भूमिका भी तय करता है, जहां लोक नृत्य, संगीत, ऊंट सौंदर्य प्रतियोगिता, हस्तशिल्प व ग्रामीण परंपराओं की विविध झलक देखने को मिलती है। राजस्थान की धरती पर आयोजित यह पहला राष्ट्रीय ऊंट दौड़ आयोजन न केवल खेल भावना को बढ़ावा देता है, बल्कि हमारी पारंपरिक संस्कृति को पुनर्जीवित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है। इस सफलता से स्पष्ट है कि राज्य सरकार के संरक्षण एवं जनप्रतिनिधियों के सहयोग से पारंपरिक खेलों का पुनरुत्थान संभव है।
कार्यक्रम में एम. इक़बाल, अध्यक्ष, कैमलिड्स स्पोट्र्स इंडिया फेडरेशन, डॉ. खानुखान बुधवाली, अध्यक्ष, वक्फ बोर्ड राजस्थान, गोविंद उपाध्याय, प्रदेश महासचिव, विप्र फाउंडेशन, शंकर गोरा, अध्यक्ष, राजस्थान ऊंट संघ, अरफान खान, अध्यक्ष, राजस्थान ऊंट दौड़ संघ, राम निवास देवासी, महासचिव, राजस्थान ऊंट दौड़ संघ, निवर्तमान चेयरमैन कमल पाठक, अरुण वैष्णव, पुष्कर नारायण भाटी, भुवनेश पाठक, सहित सैंकड़ों गणमान्य जन उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ